कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी (छ.ग.) में वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु सूचना।
(विज्ञापन दिनांक 26.09.2024)
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी (छ.ग.) के अंतर्गत चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग ऑफिसर (स्टाफ नर्स ), मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट के कुल 22 पदो पर 89 दिवस के लिए संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। इन पदों पर वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम भर्ती लिया जाना है इसलिए जो भी उम्मीदवार निर्धारित योग्यता रखते हैं वह निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर वॉक इन इंटरव्यू में सम्मिलित हो सकते हैं।
रिक्त पदों का विवरण –
Table of Contents
1. पद का नाम –
चिकित्सा अधिकारी
आयु – 21 से 70 वर्ष
कुल पद – 8
मासिक संविदा वेतन – 70,000/-
शैक्षणिक योग्यता –
i. एमबीबीएस
ii. डिग्री का छत्तीसगढ़ या अन्य राज्यों के मेडिकल कौंसिल या भारतीय चिकित्सा परिषद में जीवित पंजीयन होना चाहिए ।
2. पद का नाम –
नर्सिंग ऑफिसर (स्टाफ नर्स)
आयु – 18 से 64 वर्ष
कुल पद – 11
मासिक संविदा वेतन –16,500/-
शैक्षणिक योग्यता –
i. बीएससी नर्सिंग अथवा जीएनएम कोर्स उत्तीर्ण एवं छ. ग. नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल में जीवित पंजीयन।
3. पद का नाम –
मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट
आयु – 18 से 64 वर्ष
कुल पद – 3
मासिक संविदा वेतन –14,000/-
शैक्षणिक योग्यता –
i. बीएमएलटी/डीएमएलटी कोर्स अथवा पैरामेडिकल इन पैथोलॉजी कोर्स पास एवं पैरामेडिकल काउंसिल में जीवित पंजीयन।
वॉक इन इंटरव्यू हेतु जानकारी –
चिकित्सा अधिकारी पद हेतु वॉक इन इंटरव्यू दिनांक –09.10.2024
मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट पद हेतु वॉक इन इंटरव्यू दिनांक –10.10.2024
स्टाफ नर्स पद हेतु वॉक इन इंटरव्यू दिनांक –14.10.2024
उक्त तीनों पदों के लिए आवेदन पंजीयन का समय –प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक
उक्त तीनों पदों का पात्र/अपात्र सूची जारी करने का समय –दोपहर 1.30 बजे
उक्त तीनों पदों पर दावा आपत्ति स्वीकार करने का समय –दोपहर 2.00 बजे तक
दावा आपत्ति के बाद मेरिट सूची का प्रकाशन –शाम 5.00 बजे
उक्त तीनों पदों पर निर्धारित तिथि एवं निर्धारित समय के अनुसार ही पद पूर्ति संबंधित समस्त कार्य किया जाना है ।
वॉकिंग इंटरव्यू के लिए आवश्यक दस्तावेज –
1. शैक्षणिक अर्हता संबंधित समस्त वर्षों की अंकसूची की छाया प्रति।
2. मेडिकल काउंसिल का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र की छायाप्रति।
3. जिला रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र की छायाप्रति।
4. सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति।
5. अनुभव प्रमाण पत्र।
6. पासपोर्ट साइज नवीनतम दो रंगीन फोटो।
7. दसवीं की अंकसूची (आयु के लिए )
समस्त योग्य अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेज की छायाप्रति आवेदन प्रारूप के साथ संलग्न कर वॉक इन इंटरव्यू में सम्मिलित हो सकते है । आवेदन प्रारूप के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करे।
नोट – चिकित्सा अधिकारी के पद के लिए वॉक इन इंटरव्यू प्रत्येक सोमवार को होगा (6 माह तक)
विभागीय पीडीएफ लिंक :- Link
टेलीग्राम लिंक – join
व्हाट्सएप चैनल – Link