राजीव युवा उत्थान योजना 2024 : पात्र अभ्यर्थियों हेतु प्राक्यचन परीक्षा तिथि जारी
राजीव युवा उत्थान योजना वर्ष 2019 अंतर्गत परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र बिलासपुर मे अनु.जाति, अनु. जनजाति एवं पिछडा वर्ग हेतु एस.एस.सी. बैंकिंग भर्ती बोर्ड, रेल्वे भर्ती बोर्ड, छ.ग.व्यापम एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण (कोचिंग) अनुबंधित निजी कोचिंग संस्था के माध्यम से प्रदान किया जायेगा।
जिसके लिए अभ्यार्थियों से दिनांक-22.11.2024 तक आवेदन मंगाये गये थे। जिसकी प्राक्यचयन परीक्षा दिनांक- 08.12.2024 को समय-01:00 से 03:00 बजे तक आयोजित करायी जा रही है।
पात्र प्रशिक्षार्थी प्राक्यचन परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु दिनांक-04.12.2024 से प्रवेश पत्र कार्यालय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र, साईंस कॉलेज के पास चांटीडीह रोड बिलासपुर से प्राप्त कर सकते है। इस हेतु परीक्षा केन्द्र डेल्टा पब्लिक स्कूल पुराना हाई कोर्ट के सामने बिलासपुर में बनाये गये है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर सकते है।
नोट : विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग PDF का अवलोकन करें
विभागीय पीडीएफ लिंक :- Link
व्हाट्सएप लिंक :- Link
टेलीग्राम लिंक : – Link