कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित, जिला कार्यालय मनेन्द्रगढ़ – चिरमिरी- भरतपुर (छ.ग.)
आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की प्रारंभिक स्थिति – 03.08.2024
आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम स्िथति – 02.09.2024 संध्या 5 बजे तक कर देवे।
छ.ग. राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में सहायक प्रोग्रामर (जॉबदार) के रिक्त पद की भर्ती हेतु छ.ग. के स्थानीय निवासी से निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।
1. सहायक प्रोग्रामर (जॉबदर) – मुक्त 1 पद
शैक्षणिक अर्हता एवं शर्तें:-
1. बी.ई.कम्प्यूटर साईस अथवा सूचना प्रौद्योगिकी (आई.टी.) /बी.टेक प्रथम श्रेणी के साथ या कुल मिलाकर कम से कम 60 प्रतिशत अंक या समतुल्य श्रेणी।
अथवा
2. बी.सी.ए. / बी.एस.सी. कम्प्यूटर साईस / सूचना प्रौद्यौगिकी (आई.टी.) में स्नातक डिग्री प्रथम श्रेणी के साथ कुल मिलाकर कम से कम 60 प्रतिशत अंक या समतुल्य श्रेणी।
अथवा
3. एम.सी.ए/एम.सी.एम/एम.एम.सी. कम्प्यूटर साईस/ सूचना प्रौद्यौगिकी (आई.टी.) में स्नातकोत्तर डिग्री प्रथम श्रेणी के साथ या कुल मिलाकर कम से कम 60 प्रतिशत अंक या समतुल्य श्रेणी ।
4. हिन्दी/अंग्रेजी कम्प्यूटर टाईपिंग में 5000 की डिप्रेशन प्रति घंटे की गति होनी चाहिए।
5. उक्त पद पर मुख्यालय छ.ग. राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित नया रायपुर अटल नगर द्वारा निर्धारित वेतन देय होगा।
आवेदन कैसे करें
जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आवेदन के प्रारूप को साफ सुथरे अक्षरों से भरकर आवेदन पत्र कार्यालय जिला विपणन अधिकारी छ.ग. राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित जिला मनेन्द्रगढ़ – चिरमिरी – भरतपुर छ.ग. पिन 497442 नाम पर डाक स्पीड पोस्ट पंजीकृत डाक से दिनांक 02 सितंबर 2024 शाम 5:00 बजे तक आवेदन भेज सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया
विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों का चयन प्राप्त दस्तावेजों के मेरिट के आधार पर की जाएगी। तथा कौशल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।
विभागीय PDF लिंक Link
टेलीग्राम लिंक join