कार्यालय प्राचार्य पैरीगंगा महाविद्यालय मैनपुर गरियाबंद विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित

कार्यालय प्राचार्य पैरीगंगा महाविद्यालय मैनपुर गरियाबंद जिला में 16 माई 2024 को एक नोटिफिकेन जरिया किया गया है जिसमें तृतीय एवम् चतुर्थ श्रेणी के विभिन्न पदों में सीधी भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं । जिसकी विस्तृत जानकारी निम्नानुसार है

 

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 16 मई 2024

आवेदन करने की अन्तिम तिथि 30 मई 2024

 

पैरीगंगा महाविद्यालय मैनपुर में  कुल 9 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं 

पदों की संख्या

प्रिंसिपल के 1,असिस्टेंट प्रोफेसर के 1, क्लर्क के 1,लाइब्रेरियन के 2 भृत्य और चौकीदार के 2-2 पद सम्मिलित है।

 

शैक्षणिक योग्यता

1. प्रिंसिपल – 55% के साथ मास्टर डिग्री, पीएचडी किसी मान्यता प्राप्त वि.वि. से प्रोफेसर  के पद पर 15 वर्षों का अध्यापन अनुभव। इस प्रकार 5 साल की कार्यावधि पर नियुक्ति की जायेगी।

2. असिस्टेंट प्रोफेसर – 55% के साथ मास्टर डिग्री, नेट/स्लेट/सेट/पीएचडी की डिग्री होना चाहिए।

3 क्लर्क – 10+12th, तथा 1 वर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा।  क्लर्क के लिए 5000 की डीप्रेशन प्रति घंटा गति  के संबंध में टाइपिंग टेस्ट लिया जायेगा ।

4. लाइब्रेरियन – 55% के साथ मास्टर डिग्री, नेट/स्लेट/सेट/पीएचडी की डिग्री होना चाहिए।

6. भृत्य के लिए 8वीं 

7. चौकीदार के लिए 5वीं पास होना चाहिए।

 

आवेदन कैसे करें

आवेदन प्रकाशन के 15 दिनों के अंदर कार्यालयीन समय सीमा में समस्त आवश्यक दस्तावेज तथा भरे हुए आवेदन पत्र के तीन प्रति के साथ लिफाफे में अपना पूर्ण पता व्यवहार लिखकर कार्यालय प्राचार्य पैरीगंगा महाविद्यालय मैनपुर में उपस्थित होकर जमा करना होगा अर्थात अभ्यर्थी को  स्वयं कॉलेज में उपस्थित होकर जमा करना होगा।

विभागीय विज्ञापन डाउनलोड : pdf downlaod

 

 

Was this article helpful?
YesNo