कार्यालय–न्यायधीश, परिवार न्यायालय, बलौदाबाजार
जिला बलौदाबाजार–भाटापारा (छ०ग०)
सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन/परिमाजिर्त विज्ञापन विज्ञापन क्रमांक– q-3/24/परि.न्याया,
साक्ष्य लेखक, भृत्य, आकस्मिकता निधि पद हेतु

नौकरी का प्रकार
राज्य सरकार छ०ग०
आवेदन की अंतिम तिथि
8/7/2024
आवेदन का माध्यम
आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायधीश बलौदाबाजार के कार्यालाय में रखे बॉक्स पर निधार्रित अवधि तक डाल सकते है प्रेषित पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगें
आवेदन शुल्क
निशुल्क
रिक्त पदो की जानकारी
साक्ष्य लेखक– 1पद
भृत्य– 1 पद
आकस्मिकता निधि-4 पद (माली,,स्वीपर,चौकीदार,वॉटरमैन)
भर्ती का प्रकार
सीधी भर्ती
शैक्षणिक योग्यता
साक्ष्य लेखक के पद के लिए
1. किसी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण
2. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ विश्विद्यालय से कम्प्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स
3. कम्प्यूटर मे हिन्दी एवं अंग्रेजी मुद्रलेखन का ज्ञान होना
4. यह आपेक्षित हैॅ कि उम्मीदवार को छत्तीसबगढ़ बोली स्थानीय भाषा का ज्ञाना होना चाहिए ।
भृत्य के पद के लिए
1. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पूवर् माध्यमिक शाला अर्थात कक्षा आठवी उत्तीर्ण हो ।
2. शासकीय आवास एवं घरेलू कार्य करने हेतु तत्पर रहना चाहिए ।
3. यह आपेक्षित हैॅ कि उम्मीदवार को छत्तीसबगढ़ बोली स्थानीय भाषा का ज्ञाना होना चाहिए ।
आकस्मिकता नीधि के पद के लिए
1. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पूवर् माध्यमिक शाला अर्थात कक्षा आठवी उत्तीर्ण हो ।
2. शासकीय आवास एवं घरेलू कार्य करने हेतु तत्पर रहना चाहिए ।
3. यह आपेक्षित हैॅ कि उम्मीदवार को छत्तीसबगढ़ बोली स्थानीय भाषा का ज्ञाना होना चाहिए ।
आयु सीमा तथा छूट
1.1.2023 की स्थिति मे 18 वर्ष से कम 40 वर्ष (for cg domicile) से अधिक की नहीं होनी चाहिए
वेतन मान
साक्ष्य लेखक पद रूपये – 19500-62000
भृत्य पद रूपये– 15600-49400
आवेदन कैसे करे
जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते है वे आवेदन के प्रारूप को साफ सुथरे अक्षरों से भरकर आवेदन पत्र कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बलौदाबाजार (छ०ग०) के कार्यालय में रखे बॉक्स पर निर्धारित अवधि तक डाल सकते है, जो कि दिनांक 8/7/2024 को समय संध्या 5.00 बजे तक प्राप्त हो गये होंँ इसके अलावा डज्ञक/रजिस्ट्री/स्पीड पोस्ट या अन्य किसी भी माध्यम से प्रेषित आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जाएंगेँ
चयन प्रक्रिया
स्टेनोग्राफर पर हेतु
1. लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी जिसमे सामान्य ज्ञान, समसामयिक घटनाएं, सामान्य गणित, सामान्य मानसिक योग्यता के संबंध में सस्तुनिष्ट प्रकार के 25 प्रश्न पूछे जाएंगे, प्रत्यके प्रश्न 2 अंक के निर्धारित होंगेँ इस प्रकार लिखित परीक्षा कुल 50 अंको की होगी
2. कौशल परीक्षा 50 अंको की होगी, जिसमे अभ्यार्थियो की शारीरिक क्षमता, बौद्धिक क्षमता, आज्ञाकारिता एवं कार्य के कुशलता इत्यादि बिन्दओं पर परखा जायेगा ।
साक्ष्य लेखक के पद हेतु
1. लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी जिसमे सामान्य ज्ञान, समसामयिक घटनाएं, सामान्य गणित, सामान्य मानसिक योग्यता के संबंध में वस्तुनिष्ट प्रकार के 25 प्रश्न पूछे जाएंगे, प्रत्यके प्रश्न 2 अंक के निर्धारित होंगेँ इस प्रकार लिखित परीक्षा कुल 50 अंको की होगी परीक्षा अवधि 30 मिनट की होगीँ
2. कौशल परीक्षा हेतु 250 शब्द के हिन्दी और अंग्रेजी दोने के मिश्रित गद्यांश को निर्धारित समय 10 मिनट की समयावधि मे अशुद्धि के लिए एक अंक काटा जाएगा
महत्वपूर्ण बिन्दु– कौशल परीक्षा उबन्टु लिनिक्स लिब्रे ऑफिस हिन्दी वेदमाता/ विंडोज ओ०एस/एम०एस०वर्ड कुर्तीदेव मे ली जाऐगीँ
विभागीय पीडीएफ लिंक : download
टेलीग्राम लिंक : join
