कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला महासमुंद
संविदा भर्ती हेतु दावा आपत्ति सूचना
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला महासमुंद द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन क्रमांक : एनएचएम/सं नि/ 2024/939 महासमुद दिनांक 16.02.2024 अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिला महासमुंद में संविदा भर्ती हेतु दिनांक 17/02/2024 से 29 फरवरी 2024 तक आनलाइन माध्यम से विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था जिसमें से निम्नलिखित पदों के लिए पात्र−अपात्र सूची जारी कर दी गई है
1. community health officer
2. Nursing Officere
3. Jr. Secretarial Assistant- (PADA)
4. Lab technician
5. Secretarial Assistant (DPMU)
6. Lab attendant (DPHL)
7. Staff Nurse (NBSU)
8. ANM
9. Staff Nurse (UHWC)
10. Jr. Secretarial Assistant -(UHWC)
11. Class 4
जिन अभ्यर्थियों ने यहां पर आवेदन प्रस्तुत किया था उनको वे यहां पर 27/05/2024 से 03/06/2024 शाम 5.30 बजे तक दावा आपत्ति कर सकते हैं
दावा आपत्ति करने के लिए निर्धारित प्रारूप विभाग के द्वारा उपलब्ध करा दी गर्इ है आप नीचे डाउनलोड भी कर सकते हैं
दावा आपत्ति के लिए प्रारूप डाउनलोड
सूची में जिन भी अभ्यर्थियों की के सामने अपात्र लिखा है वे अपना दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं जिनके सामने पात्र लिखा है तथा अगला कालम में फोटो अपलोड नहीं, रोजगार पंजीयन संलग्न नहीं, दसवीं का अंकसूची सा लग नहीं जैसे टिप लिखे हुए हैं वे भी दावा आपत्ति बनाकर जिस भी दस्तावेज की कमी है स्पीड पोस्ट में सेंड कर सकते हैंँ।
समस्त पात्र−अपात्र सूची यहां से डाउनलोड करें
DOWNLOAD