WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला – कोरबा (छ.ग.) कौशल परीक्षा सुचना जारी

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला – कोरबा (छ.ग.) में रिक्त पदों पर भर्ती हेतु लिखित / कौशल परीक्षा के संबंध में दिशा-निर्देश

 

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला – कोरबा (छ.ग.) के अंतर्गत संविदा रिक्त विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु इच्छुक एवम् योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया गया था। इस प्रकार प्राप्त आवेदन पत्रों के पश्चात कार्यालयीन विज्ञापन क्रमांक/मु.चि.अ./एन.एच.एम./ एच.आर./2023/9 ./एन.एच.एम./एच.आर./2023/9720 कोरबा दिनांक 03/10/2023 के माध्यम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विज्ञापित कुल 27 प्रकार के संविदा रिक्त पदों हेतु लिखित / कौशल परीक्षा हेतु निम्नानुसार आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है –

 

1. परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में परीक्षा प्रारंभ होने के आधे घंटे पूर्व उपस्थित होना अनिवार्य होगा। अन्यथा परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जावेगी।

 

2. परीक्षार्थियों को परीक्षा में उपस्थित होने हेतु अपने साथ मतदाता परिचय पत्र/ड्राईविंग लाईसेंस/आधार कार्ड/पैन कार्ड में से किसी एक पहचान पत्र की मूलप्रति एवं 01 कलर फोटो लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा से वंचित कर दिया जायेगा।

 

3. परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार के मोबाईल फोन, ईलेक्ट्रॉनिक उपकरण स्मार्ट वॉच/स्मार्ट फोन/ईयर फोन / कैमरा अथवा किसी भी प्रकार के यंत्र एवं पर्स/पाउच व स्कार्फ लेकर आना पूर्णतः वर्जित होगा।

  Family Court korba recruitment 2024 Last date 21 june 2024

 

4. पद क्रमांक 15. संगवारी डी.ई.ओ. प्रथम, पद क्रमांक 16. पद क्रमांक 18.- जू.से. असि. एन. यू.एच.एम., पद क्रमांक 19. पद क्रमांक.26- जू.से. असि.-15वां वित्त पदों हेतु कुल 100 संगवारी डी.ई.ओ. द्वितीय, जू.से. असि. एन. एच.एम., अंको हेतु कौशल परीक्षा लिया जायेगा।

5. शेष समस्त पदों हेतु लिखित परीक्षा लिया जायेगा। प्रत्येक पद हेतु 100 अंको के 25 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक प्रश्न के 04 संभावित उत्तर दिया जायेगा इनमें से एक उत्तर सही अथवा सबसे उपयुक्त उत्तर होगा। प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर या सबसे उपयुक्त उत्तर अंकित करने पर 04 अंक प्रदाय किया जायेगा तथा गलत उत्तर देने पर अथवा 01 से अधिक गोले भरे जाने पर ऋणात्मक अंक प्रदान किया जाएगा।

 

6. उत्तर पुस्तिका हेतु ओ.एम.आर. शीट दिया जायेगा। जिसमें गोले को पूरी तरह से भरा जाना अनिवार्य होगा।

 

7. परीक्षार्थी द्वारा जिन प्रश्नों के उत्तर अंकित नहीं किया जायेगा उन्हे शून्य अंक प्रदाय किया जायेगा।

 

8. ओ.एम.आर. शीट भरे जाने हेतु नीला व काला डॉट पेन का उपयोग करे।

 

9. परीक्षा में प्रश्नों को हल करने हेतु 45 मिनट का समय दिया जायेगा। अतः परीक्षार्थी समय का ध्यान रखते हुए प्रश्नों का हल करना सुनिश्चित करेगे।

 

10. परीक्षा का परिणाम परीक्षा दिवस में ही घोषित किया जायेगा।

  कार्यालय-न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, बलौदाबाजार आकस्मिकता निधि कर्मचारी भर्ती 2024

 

11. परीक्षा हेतु संभावित तिथि – 22/08/2024, 23/08/2024, 24/08/2024, व 25/08/2024 निर्धारित की गई है। जिसकी पदवार विस्तृत समय सारणी एवं परीक्षा केन्द्र की सूचना व परीक्षा हेतु पात्र अभ्यार्थियों की सूची पृथक से जिले के साईट व कार्यालय के सूचना पटल पर प्रसारित की जावेगी।

 

नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।

 

विभागीय PDF लिंक : डाउनलोड

 

टेलीग्राम लिंक : ज्वाइन

To join : msg here
Was this article helpful?
YesNo
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

About Sunil Kumar

I'm Sunil Kumar Yadav: Teacher & Exam Expert with B.Sc, M.Sc, PGDCA, M.A, D.Ed, B.Ed. Over 150+ government exams experience.

Check Also

जिला उत्तर बस्तर कांकेर में SAGES विद्यालय में अध्यापन हेतु मोंटेसरी शिक्षक के विज्ञापन को निरस्त करने के संबंध में सूचना

Follow Us जिला उत्तर बस्तर कांकेर में SAGES विद्यालय में अध्यापन हेतु मोंटेसरी शिक्षक के …

Leave a Comment