कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला – कोरबा (छ.ग.) में रिक्त पदों पर भर्ती हेतु लिखित / कौशल परीक्षा के लिए समय-सारणी जारी
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला – कोरबा (छ.ग.) के अंतर्गत संविदा रिक्त विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु इच्छुक एवम् योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया गया था। इस प्रकार प्राप्त आवेदन पत्रों के पश्चात कार्यालयीन विज्ञापन क्रमांक/मु.चि.अ./एन.एच.एम./ एच.आर./2023/9 ./एन.एच.एम./एच.आर./2023/9720 कोरबा दिनांक 03/10/2023 के माध्यम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विज्ञापित कुल 27 प्रकार के संविदा रिक्त पदों हेतु लिखित / कौशल परीक्षा का आयोजन पदवार निम्नानुसार तिथि में निर्धारित की गयी है –
परीक्षा केन्द्र का नाम
दिनांक 23.08.2024 को होने वाली परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्र श्री कन्या अग्रसेन महाविद्यालय दर्री रोड जिला कोरबा।
शेष तिथि में होने वाली परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्र ब्लॉक बी. शास. ई. विश्वेसरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय रजगामार रोड जिला कोरबा
सामान्य दिशा निर्देश:-
नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।
विभागीय PDF लिंक : Link
टेलीग्राम लिंक : join