कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला जशपुर छत्तीसगढ़
Office of chief medical officer District Durg . Recruitment under natioal health scheem 2025. There are many post are released for recruitment in nhm jashpur. The post is contractual basis.
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रायपुर (छ.ग.) के पत्र क्रमांक/एन.एच.एम./एच.आर./2024/1065/2048 नवा रायपुर दिनांक 04/11/2024 के परिपालन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मानव संसाधन नीति 2018 में दिए गए निर्देशानुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला स्वास्थ्य समिति जिला जशपुर के स्वीकृत 2024-25 के अंतर्गत रिक्त संविदा पदों पर नियुक्ति की जानी है नियुक्ति हेतु योग्यताधारी पात्र अभ्यर्थियों से निर्धारित तिथि तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।
नौकरी का प्रकार – राज्य सरकार छत्तीसगढ़
आवेदन का अंतिम तिथि – 11.02.2025 तक
आवेदन का माध्यम – ऑफलाईन
आवेदन शुल्क – 100-400 रूपए
भर्ती का प्रकार – संविदा
रिक्त पदों कि जानकारी –
MO AYUSH RBSK Male – 03,
MO AYUSH RBSK Female – 01,
Block account manager -01,
Laboratory technician (BPHU)-07
Secretarial assistant (NVBDCP) -01 ANM (RBSK) -01,
Community nurse (NMHP) -01,
Social worker(NMHP) -01,
Laboratory technician(NMHP) -02,
Junior secretarial assistant (block)-01,
Junior secretarial assistant (NPCDCS) -01,
Junior secretary assistant (PHC) -02,
Pharmacist (RBSK) -01,
Counsellor -01
Hospital attendant (NPHCE) -01,
Ward Aaya -01,
Staff nurse (NBSU) – 04
Staff nurse (SNCU) – 01
Nursing officer (trauma & emergency) DH&CHC -05.
Total Post – 36
शैक्षणिक योग्यता – विभाग द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार रिक्त पदों पर भर्ती हेतु अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता संबंधित क्षेत्र में अलग अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है। शैक्षणिक योग्यता से संबंधी अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन का अवलोकन करें।
नोट:- शैक्षणिक योग्यता संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए विज्ञापन अवलोकन करें।
आयु सीमा तथा छूट – अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम एवं 64 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवेदन कैसे करें – जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आवेदन के प्रारूप को साफ सुथरे अक्षरों से भरकर आवेदन फॉर्म के साथ अपनी सभी दस्तावेज (स्वप्रमाणित) संलग्न कर लिफाफा में डालकर उसे “कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला जशपुर” पिन कोड 496331 के पते पर रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन भेजे।
चयन प्रक्रिया – विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों का चयन प्राप्त दस्तावेजों के मेरिट के आधार पर की जाएगी तथा पदानुसार लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा एवं साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।
विभागीय PDF लिंक | Link |
टेलीग्राम लिंक | Link |
व्हाट्सएप लिंक | Link |