कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जशपुर जिला जशपुर महत्वपूर्ण सूचना
Table of Contents
विज्ञापन क्रमांक : 237/दो−11−01/2024
कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जशपुर द्वारा असिस्टेंट प्रोग्रामर,स्टेनोग्राफर हिंदी, स्टेनोग्राफर अंग्रेजी,सहायक ग्रेड 3, भृत्य तथा कोर्ट मेनेजर अमले के लिए संविदा स्टेनोग्राफर क्लर्क एवं भृत्य की पदों पर सीधी भर्ती हेतु प्राप्त आवेदनों की अवलोकन एवं छंटनी कार्य उपरांत उक्त पदों पर भर्ती के संबंध में अपात्र पाए गए आवेदकगण की सूची कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश जशपुर की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है|
जिन भी अभ्यर्थियों के नाम इस सूची में है अर्थात अपात्र हैं तो वह अपने आवेदन के संबंध में दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं दावा आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 7 जून 2024 की संध्या 5:00 बजे तक है|
दावाआपत्ति कैसे प्रस्तुत करें
दावा−आपत्ति कार्यालय के शासकीय ईमेल आईडी एड्रेस courtjashpur@gmail.com के माध्यम से अथवा व्यक्तिगत रूप से कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय जशपुर में उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत डाक /स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं
दावाआपत्ति प्रस्तुत करते समय अभ्यर्थी अपना नाम पिता का नाम एवं पंजीयन क्रमांक का उल्लेख अवश्य रूप से करेंगे
पात्र अभ्यर्थी की सूचि
अभी जो सूची जारी हुई है वह अपात्र अभ्यर्थियों की सूची है इसके अतिरिक्त शेष अभ्यर्थी पात्र पाए गए हैं जिनकी सूची अलग से वेबसाइट में जारी की जाएगी
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया दो चरणों में संपन्न होगी
1. लिखित परीक्षा − यह एक स्क्रीनिंग टेस्ट होगी
2. कौशल परीक्षा
कौशल परीक्षा उबुन्टु आपरेटिंग सिस्टम के लिब्रे आॉफिस में हाेगी
Download
Ubuntu Plug-Play bootable Pen dirve : Link
जिला एवं सत्र न्यायालय जयपुर भर्ती जशपुर भर्ती अपात्र सूची यहां से डाउनलोड करें : Download
जिला एवं सत्र न्यायालय जशपुर भर्ती विभागीय विज्ञापन यहां से देख सकते हैं : Download
ईमेल से आवेदनअर्थात दावा आपत्ति इस प्रकार से कीजिए : Link
दावा आपत्ति मॉडल प्रारूप यहां से देख सकते हैं : Link