WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC जिला-सुकमा (छ.ग.) भर्ती 2024

कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC जिला-सुकमा (छ.ग.) भर्ती 2024

कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC सुकमा, जिला-सुकमा (छ.ग.) के पत्र क्रमांक/4711/दिनांक 06.11.2024 के अंतर्गत सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। जिसके अंतर्गत लेखापाल सह डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के रिक्त 02 पदों पर भर्ती हेतु इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से निर्धारित तिथि तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।

इन पदों पर भर्ती के संबंध में जानकारी पदों का विवरण, योग्यता, उम्र सीमा, महत्वपूर्ण तिथि, चयन प्रक्रिया, आवेदन कैसे करें की जानकारी इस लेख में नीचे दिया गया है। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को पढ़ लेवे, इसके बाद आवेदन करें।

नौकरी का प्रकार – राज्य सरकार छत्तीसगढ़

आवेदन का अंतिम तिथि – 20/12/2024

आवेदन का माध्यम – ऑफलाइन

आवेदन शुल्क – निःशुल्क

रिक्त पदों कि जानकारी – लेखापाल सह डाटा एन्ट्री ऑपरेटर – 02

1.मान्यता प्राप्त संस्थाओं से कम्प्यूटर में डिप्लोमा अथवा डिग्री। सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र क्रमांक एफ 9-4/2005/1/3 दिनांक 07 जून 2007 में उल्लेखित संस्थाओं द्वारा जारी प्रमाण पत्र को ही मान्य किया जाएगा।

वांछनीय योग्यता –

1.किसी भी संस्थान से टेली में न्यूनतम 6 माह का डिप्लोमा।

2.किसी भी चार्टड एकाउंटेंट (C.A.) से आर्टिकलसीप का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्रथामिकता दी जावेगी।

  महिला सशक्तिकरण केंद्र (DHEW)  मोहला मानपुर-अं.चौकी भर्ती पात्र/अपात्र सूची प्रकशित

वेतन मान – वेतन मैट्रिक्स लेवल/वेतनमान 6/23350/- एकमुश्त मासिक संविदा वेतन)

आयु सीमा तथा छूट – अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम एवं 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

आवेदन कैसे करें – जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आवेदन के प्रारूप को साफ सुथरे अक्षरों से भरकर आवेदन फॉर्म के साथ अपनी सभी दस्तावेज (स्वप्रमाणित) संलग्न कर लिफाफा में डालकर उसे “कार्यालय उप संचालक कृषि, जिला सुकमा (छ. ग.)” के पते पर रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन भेजे।

चयन प्रक्रिया – विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों का चयन प्राप्त दस्तावेजों के मेरिट के आधार पर की जाएगी तथा पदानुसार कौशल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

विभागीय पीडीएफ लिंक :- Link

व्हाट्सएप लिंक :- Link

टेलीग्राम लिंक : – Link

Was this article helpful?
YesNo
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

About monty

Check Also

कार्यालय प्राचार्य नोडल शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नारायणपुर, जिला नारायणपुर(छ.ग.) में मेहमान प्रवक्ता के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी 2024

Follow Us कार्यालय प्राचार्य नोडल शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नारायणपुर, जिला नारायणपुर(छ.ग.) में मेहमान …

Leave a Comment