कार्यालय न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय महासमुन्द (छ०ग०) भर्ती 2024-25 : कौशल परीक्षा तिथि जारी
कार्यालय न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय महासमुन्द (छ०ग०) के क्रमांक भर्ती समिति / 2025 महासमुन्द, दिनांक 25.02. 2025 के अंतर्गत आकस्मिकता निधि से वेतन पाने कर्मचारियों (स्वीपर) की रिक्त पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। जिसके अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों के पश्चात विभाग द्वारा पात्र अभ्यर्थियों हेतु प्रारंभिक कौशल परीक्षा 06/03/2025 गुरूवार को जिला एवं सत्र न्यायालय, परिसर, महासमुन्द (छ.ग.) में आयोजित की जाएगी।
- कौशल परीक्षा तिथि – 06/03/2025 सुबह 08:00 बजे
- परीक्षा स्थल – जिला एवं सत्र न्यायालय, परिसर, महासमुन्द (छ.ग.)
सामान्य दिशा निर्देश –
1.परीक्षार्थी को कौशल परीक्षा के दिन पासपोर्ट साईज का एक रंगीन फोटोग्राफ्स एवं आईडी प्रुफ (पहचान पत्र) जैसे ड्राइविंग लायसेंस/पेन कार्ड/आधार कार्ड / मतदाता परिचय पत्र / स्मार्ट कार्ड एवं अपने अर्हता से संबंधित सभी मूल दस्तावेज लेकर कौशल परीक्षा हेतु उपस्थित होना होगा। अन्यथा परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जावेगी । दस्तावेज सत्यापन उपरान्त ही कौशल परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति प्रदान की जावेगी।
2. कौशल परीक्षा हेतु पात्र पाये गये अभ्यर्थी कौशल परीक्षा हेतु निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान में उपस्थित होवे। उपस्थित नहीं होने की दशा में अभ्यर्थी की अनुपस्थिति दर्ज की जावेगी, जिसकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी।
3. यदि अभ्यर्थियों की कौशल परीक्षा नियत तिथि को सम्पन्न नहीं हो पाती है, और स्थगित होती है, तो उक्त दिवस को ही उपस्थित अभ्यर्थियों को आगामी परीक्षा तिथि की जानकारी देते हुए, परीक्षा कार्यकम्, जिला न्यायालय के वेबसाईट एवं कार्यालय के नोटिस बोर्ड में चस्पा किया जावेगा ।
4. कौशल परीक्षा हेतु योग्य पाये गये अभ्यर्थी परीक्षा तिथि दिनांक 06/03/2025 दिन गुरूवार को दस्तावेज सत्यापन हेतु सुबह 08:00 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थित हो जावे।
Download Addmit Card : https://t.me/excellentsunilsirjobalert/3126
https://mahasamund.dcourts.gov.in/notice-category/recruitments/
नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।
विभागीय PDF लिंक : https://mahasamund.dcourts.gov.in