कार्यालय न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय महासमुन्द (छ०ग०) भर्ती अपडेट 2025 : स्वीपर के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु पात्र-अपात्र सूची जारी
कुटुम्ब न्यायालय, महासमुन्द (छ.ग.) हेतु रिक्त आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारी (स्वीपर) के पद पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। जिसके अंतर्गत प्राप्त विभाग द्वारा प्राप्त आवेदनपत्रों की जांच पश्चात पात्र-अपात्र अभ्यार्थियों की सूची दिनांक 13/02/2025 को जारी की गई है। उक्त पद के संबंध में पात्र-अपात्र पाये गए अभ्यार्थियों की सूची जिला न्यायालय महासमुन्द के वेबसाईट https://mahasamund.dcourts.gov.in पर अपलोड की गई है।

इस प्रकार सभी अभ्यर्थी पात्र-अपात्र सूची का भली-भांति से अवलोकन करने करने के पश्चात जिस किसी भी अभ्यर्थी का नाम अपात्र सूची में है या किसी भी प्रकार की त्रुटि या आपत्ति होने पर अपनी दावा/आपत्ति कार्यालयीन समय 5:00 बजे तक अभ्यार्थी/आवेदक, कुटुम्ब न्यायालय महासमुन्द (छ.ग.) के कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपना दावा आपत्ति दिनांक 19/02/2025 के शाम 5:00 बजे तक प्रस्तुत कर सकते है।
अभ्यर्थी का दावा आपत्ति अन्य किसी माध्यम से प्राप्त दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
नोट:- डाक, ई-मेल, कोरियर एवम् अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाली दावा आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
विभाग PDF लिंक Link
