कार्यालय न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय कबीरधाम (छ०ग०) भर्ती 2025 आकस्मिक निधि के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी

कार्यालय न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय कबीरधाम (छ०ग०) भर्ती 2025 आकस्मिक निधि के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी

           कार्यालय-न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय जशपुर, जिला- कबीरधाम (छ०ग०) के पत्र कमांक- दिनांक 28/03/2025 के अंतर्गत सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। जिसके अंतर्गत आकस्मिक निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारियों के निम्न पदों पर अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों और भारत सरकार द्वारा मान्य अन्य श्रेणी की अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आने में पत्र आमंत्रित किए गए हैं। भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया गया है।
Official Webiste : https://kawardha.dcourt.gov.in

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

         इन पदों पर भर्ती के संबंध में जानकारी पदों का विवरण, योग्यता, उम्र सीमा, महत्वपूर्ण तिथि, चयन प्रक्रिया, आवेदन कैसे करें की जानकारी इस लेख में नीचे दिया गया है। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को पढ़ लेवे, इसके बाद आवेदन करें।

  • नौकरी का प्रकार –राज्य सरकार छत्तीसगढ़
  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 29.03.2025
  • आवेदन का अंतिम तिथि :  29.04.2025
  • आवेदन का माध्यम – आवेदन ऑफलाइन मध्यम से डाक/स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से किया जायेगा।
  • आवेदन शुल्क (Application Fee) – इस नौकरी में आवेदन करने वाले किसी भी श्रेणी के आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

रिक्त पद की जानकारी

  1. पद का नाम – आकस्मिक खेती से वेतन पाने वाले कर्मचारियों स्वीपर

पद की संख्या – 01 (01 अनारक्षित)

भर्ती का प्रकार – विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों पर निश्चित वेतन मान में रेगुलर भर्ती के माध्यम से नियुक्त की जायेगी।

शैक्षणिक योग्यता – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से प्राथमिक शाला (कक्षा पाँचवी) की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है तथा यह अपेक्षित है कि उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ी (बोली) / स्थानीय भाषा (बोली) का ज्ञान होना चाहिए।

           सेवा का कार्य करने हेतु तत्पर तथा आवेदित पद से संबंधित कार्य के अनुभव प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो तो संलग्न करें, साथ ही यदि किसी अन्य कार्य में विशेषज्ञता रखते हो जैसे ड्रायवर, कुक, इलेक्ट्रिशियन, बढ़ई एवं प्लम्बर के कार्य का शासकीय संस्थान, सार्वजनिक उपकम या प्राईवेट कम्पनी में कार्य का अनुभव हो और अनुभव प्रमाण संस्था प्रमुख द्वारा सील एवं हस्ताक्षर के साथ प्रदत्त किया गया हो, संलग्न किये जाने पर उन्हें प्राथमिकता दी जावेगी।

आयु सीमा तथा छूट –

अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01.01.2025 को 18 वर्ष की आयु पुरी कर ली हो, परन्तु 35 वर्ष से अधिक न हो. परन्तु आरक्षित वर्गो को छ०ग० सरकार के नियम/निर्देश के अनुसार निर्धारित छुट प्राप्त होगी| किसी भी परिस्थिति में उच्चतर सीमा 45 वर्ष होगी।

वेतन मान – जिला कलेक्टर कबीर दास द्वारा निर्धारित दर

आवेदन कैसे करें –

         जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आवेदन के प्रारूप को साफ सुथरे अक्षरों से भरकर आवेदन फॉर्म के साथ अपनी सभी दस्तावेज (स्वप्रमाणित) संलग्न कर लिफाफा में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम एवं आवेदक का वर्ग लिखा हो उसे कार्यालय न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय कबीरधाम (छ०ग०) में दिनांक 29.03.2025 से 29.04.2025 संध्या 05:00 बजे तक कार्यालय कक्ष में रखे गए ड्रॉप बॉक्स में डालकर प्रस्तुत करेंगे। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया –

विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों का चयन निम्न चरणों में होगा| चयन हेतु 100 अंकों की कौशल परीक्षा साक्षात्कार आयोजित की जाएगी जिसमें महत्वपूर्ण शारीरिक क्षमता, बौद्धिक क्षमता, आज्ञाकारी का इत्यादि बिंदुओं पर परखा जायेगा। अभ्यर्थियों की चयन का आधार कौशल परीक्षा साक्षरता के प्राप्तांक रहेंगे। जिसके आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी कौशल परीक्षा में समान प्राप्त होने पर अधिक उम्र के अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी‌।

नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।

विभागीय PDF लिंक Link

टेलीग्राम लिंक Link 

व्हाट्सएप लिंक Link

अपना आवेदन dropbox में घर बैठे डलवाने के लिए संपर्क  करें : लिंक 

To join click here

 

 

Was this article helpful?
YesNo

Leave a Comment