कार्यालय जिला पंचायत रायपुर छ.ग. भर्ती 2025 : डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत कुल रिक्त 05 पदों पर नई भर्ती

कार्यालय जिला पंचायत रायपुर छ.ग. भर्ती 2025 : डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत कुल रिक्त 05 पदों पर नई भर्ती

                कार्यालय जिला पंचायत रायपुर छ.ग. के पत्र क्रमांक/जि.पं/NRLM-03/2024-25/7094, रायपुर, दिनांक 12/03/2025 के परिपेक्ष्य में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान’ अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों से विकासखण्ड स्तर के कुल 05 रिक्त (संविदा) पदों पर नियुक्ति हेतु एक रोजगार अधिसूचना जारी की गई है। वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंड पूरे करते हैं, वे अधिसूचना पढ़ सकते हैं और निर्धारित तिथि तक अपना आवेदन कर सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
  • नौकरी का प्रकार – छ.ग. राज्य सरकार
  • भर्ती का प्रकार – संविदा 
  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 12.03.2025 से
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 26.03.2025 तक
  • आवेदन का माध्यम – ऑफलाइन
  • आवेदन शुल्क – इस नौकरी में आवेदन करने वाले किसी भी श्रेणी के आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

रिक्त पदों कि जानकारी –

  • पद का नाम – क्षेत्रीय समन्वयक – 04 पद

शैक्षणिक योग्यता – 1.मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण।

2. मान्यता प्राप्त संस्था/विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर में एक डिप्लोमा/सर्टिफिकेट।

अनुभव – स्नातक उपाधि उपरांत ग्रामीण विकास विभाग के योजनाओं में गरीबी उन्मूलन/आजीविका विकास परियोजनाओं में कम से कम 01 वर्ष का गरीबी उन्मूलन/ग्रामीण आजीविका संबंधी क्षेत्र का शासकीय/अर्द्धशासकीय/शासकीय वित पोषित/शासन से अनुदान गैर-शासकीय संस्था से अनुभव।

  • पद का नाम – डाटा एंट्री ऑपरेटर – 01 पद

शैक्षणिक योग्यता – 1.मान्यता प्राप्त शिक्षा मण्डल से 12वीं (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण अथवा कक्षा 10वीं बोर्ड द्वारा उत्तीर्ण एवं किसी भी विषय में त्रिवर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण।

2. मान्यता प्राप्त संस्था/ विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा तथा हिन्दी एवं अंग्रेजी में डाटा एण्ट्री की गति 8000 की (Key) डिप्रेशन प्रतिघंटा (गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जाएगी)।

अनुभव – वांछित शैक्षणिक अर्हता उपरांत संबंधित क्षेत्र में 02 वर्ष का शासकीय / अर्द्धशासकीय/शासकीय वित्त पोषित/शासन से अनुदान प्राप्त गैर-शासकीय संस्था से अनुभव।

आयु सीमा –

अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से कम एवं 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

आवेदन कैसे करें –

जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आवेदन के प्रारूप को साफ सुथरे अक्षरों से भरकर आवेदन फॉर्म के साथ अपनी सभी दस्तावेज (स्वप्रमाणित) संलग्न कर लिफाफा में डालकर उसे “मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत रायपुर (छ.ग.)” के पते पर रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन भेजे।

चयन प्रक्रिया –

विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों का चयन प्राप्त दस्तावेजों के मेरिट के आधार पर की जाएगी तथा पदानुसार कौशल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मेरिट हेतु अंक निर्धारण –

1.स्नातक में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंक का Weightage देते हुए कुल 35 अंक।
2.बारहवीं में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंक क Weightage देते हुए कुल 20 अंक।
3.दसवीं में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंक का Weightageदेते हुए कुल 20 अंक।
4.न्यूनतम वांछित अनुभव के पश्चात् प्रत्येक पूर्ण वर्ष के अनुभव 02 अंक एवं अधिकतम 10 अंक।
5.छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत प्रत्येक पूर्ण वर्ष के अनुभव के लिए 01 अंक एवं अधिकतम 05 अंक
6.लिखित/कौशल परीक्षा कुल 10 अंक।

नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।

विभागीय PDF लिंक : लिंक 
टेलीग्राम लिंक : लिंक 
व्हाट्सएप लिंक : लिंक 

Was this article helpful?
YesNo

Leave a Comment