कार्यालय जिला पंचायत मुंगेली संविदा भर्ती पात्र अपात्र एवं दावा-आपत्ति की सूचना
कार्यालय जिला पंचायत मुंगेली (छत्तीसगढ़) ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत सहायक प्रोग्रामर, लेखापाल, डाटा एंट्री ऑपरेटर और जनपद पंचायत स्तर पर तकनीकी सहायक के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद प्रावधिक सूची जारी की है। इस सूची में नाम, निवास, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, और पात्रता/अपात्रता की जानकारी शामिल है। जिन आवेदकों को सूची में दी गई जानकारी के संबंध में कोई दावा या आपत्ति दर्ज करनी है, वे 19 नवंबर 2024, शाम 5:30 बजे तक व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में उपस्थित होकर या पंजीकृत डाक के माध्यम से अपने दावे/आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। ईमेल से दावे/आपत्तियां मान्य नहीं होंगी।
Important Points –
1. विज्ञापन क्रमांक: – 3604/जि.पं./प्र.मं.आ.यो./ग्रामीण/2024-25
2. आवेदन की अंतिम तिथि : – 10 अक्टूबर 2024
3. दावा/आपत्ति की अंतिम तिथि : – 19 नवंबर 2024, शाम 5:30 बजे
4. प्रावधिक सूची कहां देखें : – जिले की आधिकारिक वेबसाइट
5. दावे/आपत्तियां जमा करने का तरीका : –
– व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में उपस्थित होकर
– पंजीकृत डाक के माध्यम से
6. गैर-स्वीकार्य माध्यम :- ईमेल
7. समय सीमा के बाद प्राप्त दावे/आपत्तियां :- अस्वीकार्य
नोट : – सभी आवेदक समय सीमा का पालन करें और आवश्यक दस्तावेज साथ लाएं।
विभागीय पीडीएफ लिंक: – [Link]
व्हाट्सएप लिंक: – [Link]
टेलीग्राम लिंक: – [Link]