कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा जिला कोरबा (छ०ग०) भर्ती अपडेट : दावा/आपत्ति के संबंध में सूचना

कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा जिला कोरबा (छ०ग०) भर्ती अपडेट : दावा/आपत्ति के संबंध में सूचना

                  कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा जिला कोरबा (छ०ग०) के अंतर्गत कार्यालय सहायक/क्लर्क कार्यालय मृत्य (मुंशी/अटेन्डेंट) के रिक्त संविदात्मक पदों पर नियुक्ति हेतु योग्यताधारी पात्र अभ्यर्थियों से निर्धारित तिथि तक आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिसके अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों के पश्चात विभाग द्वारा पात्र/अपात्र अभ्यर्थियों की सूची नोटिस बोर्ड में चस्पा एवं जिला एवं सत्र न्यायालय कोरबा के वेबसाईड पर अपलोड की गई है, जिसका अवलोकन अभ्यर्थी कर सकते हैं।
District Legal Service Authority Korba Vacancy Update 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

            इस प्रकार सभी अभ्यर्थी पात्र-अपात्र सूची का भली-भांति से अवलोकन करने करने के पश्चात जिस किसी भी अभ्यर्थी का नाम अपात्र सूची में है या किसी भी प्रकार की त्रुटि या आपत्ति होने पर अपनी दावा/आपत्ति कार्यालयीन समय दिनांक 05.03.2025 को शाम 5.00 बजे तक अथवा उससे पूर्व स्वयं उपस्थित होकर दावा/आपत्ति लिखित में यदि प्रस्तुत करना है तो उस पर ही विचार किया जायेगा। ई-मेल, रजिस्टर्ड डाक, साधारण डाक, कोरियर या अन्य किसी भी माध्यम से प्राप्त दावा/आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा।

सामान्य दिशा-निर्देश –

1.दावा आपत्ति के निराकरण पश्चात् कार्यालय सहायक/क्लर्क के पद के लिए स्नातक के प्राप्तांक (प्रतिशत) के आधार पर वरियता क्रम में 25 गुणा अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा हेतु सूची कार्यालय के नोटिस बोर्ड में चस्पा एवं वेबसाईड https://korba.dcourts.gov.in में अपलोड किया जाएगा।

2.दावा आपत्ति के निराकरण पश्चात् कार्यालय नृत्य (मुंशी/अटेन्डेंट) के पद के लिए कक्षा पांचवी के प्राप्तांक (प्रतिशत) के आधार पर वरियता क्रम में 25 गुणा अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु सूची कार्यालय के नोटिस बोर्ड में चस्पा एवं वेबसाईड https://korba.dcourts.gov.in में अपलोड की जायेगी।

नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।

विभागीय PDF लिंक Link

टेलीग्राम लिंक Link

व्हाट्सएप लिंक Link

Was this article helpful?
YesNo

Leave a Comment