कार्यालय जिला न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरिया, बैकुंठपुर (छ.ग.) के अंतर्गत कार्यालय सहायक एवं कार्यालय भृत्य के पद पर भर्ती हेतु विज्ञापन।
District Legal Service Authority Korea Recruitment 2025 || Last date 06.02.2025
जिला कोरिया में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत कार्यालय सहायक के रिक्त 2 पद एवं कार्यालय भृत्य के रिक्त 2 पदो पर 1 वर्ष के लिए संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है।
अतः जो भी अभ्यर्थी उक्त पद पर आवेदन करना चाहते है वह विभागीय विज्ञापन में उल्लेखित समस्त वांछनीय योग्यता एवं अन्य जानकारी का भलीभाती अवलोकन कर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
रिक्त पदों की जानकारी निम्नानुसार हैं –
1. पद का नाम – कार्यालय सहायक
रिक्त पद की संख्या – 2
वेतन – 15000/- (प्रतिमाह)
योग्यता – स्नातक उत्तीर्ण, इंटरनेट एवं कंप्यूटर का ज्ञान, टाइपिंग गति की दक्षता, फाइल तैयार करना एवं फाइलों के रखरखाव का ज्ञान।
2. पद का नाम – कार्यालय भृत्य
रिक्त पद की संख्या –
वेतन – 9000/- – (प्रतिमाह)
योग्यता – 8 वी कक्षा उत्तीर्ण
उक्त दोनों पदो हेतु आयुसीमा – 18 से 45 वर्ष (शासन द्वारा नियमानुसार आयुसीमा में छूट)
आवेदन कैसे करे –
विभागीय विज्ञापन के साथ संलग्न आवेदन प्रारूप को पूर्णतः भरकर एवं लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम लिखकर रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट/स्वयं कार्यालय में उपस्थित होकर निर्धारित तिथि तक अपना आवेदन प्रस्तुत करे।
आवेदन की अंतिम दिनांक – 06.02.2025 (शाम 05.00 बजे तक)
स्थान – कार्यालय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरिया, बैकुंठपुर (छ.ग.), पिनकोड – 497335
पद हेतु विस्तृत जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन एवम विभागीय वेबसाइट https://korea.dcourts.gov.in का अवलोकन करे।
विभागीय पीडीएफ लिंक :- | Link |
व्हाट्सएप लिंक :- | Link |
टेलीग्राम लिंक : – | Link |
