कार्यालय जिला आयुष अधिकारी जिला बस्तर जगदलपुर छत्तीसगढ़ में दावा आपत्ति निराकरण पश्चात पात्र अपात्र सूचना 2024
कार्यालय के पत्र क्रमांक/स्था./2023/1155 जगदलपुर दिनांक 22.09.2023 के तहत अनंतिम दावा आपति प्रकाशित किया गया था जिसमें प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण किया जाकर अंतिम पात्र/अपात्र सूची जिला आयुष अधिकारी जगदलपुर, जिला बस्तर के सूचना पटल में एवं जिला बस्तर जगदलपुर छत्तीसगढ़ की वेबसाइट https://bastar.gov पद पर अवलोकन हेतु अपलोड किया गया है।
Karyalaya Ayush adhikari Bastart Vacancy 2023 Latest Update

इस प्रकार सभी अभ्यर्थी पात्र-अपात्र सूची का भली-भांति से अवलोकन करने के पश्चात जिस किसी भी अभ्यर्थी का नाम अपात्र सूची में है या किसी भी प्रकार की त्रुटि या आपत्ति होने पर त्रुटि सुधार हेतु आवेदक अपना अभ्यावेदन दिनांक 18.03.2025 तक कार्यालयीन कार्य दिवस एवं समय पर (आवश्यक साक्षी एवं प्रमाणों के साथ) जिला आयुष कार्यालय जगदलपुर में अपनी दावा/आपत्ति कार्यालयीन समय 5:00 बजे तक तक अपनी दावा/आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।
अंतिम तिथि – 18.03.2025
नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।
विभागीय PDF लिंक : Link
टेलीग्राम लिंक Link
व्हाट्सएप लिंक
