कार्यालय जिला आयुष अधिकारी बीजापुर (छ.ग.) भर्ती 2024 : संशोधित प्रेस विज्ञापन

कार्यालय जिला आयुष अधिकारी बीजापुर (छ.ग.) भर्ती 2024 : संशोधित प्रेस विज्ञापन

              कार्यालय जिला आयुष अधिकारी, बीजापुर (छ०ग०) के पत्र क्रमांक एफ 13-1-2023/आ.प्र./ 1-3, दिनांक 3.05.2023 एवं संचालनालय आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी आयुष का पत्र क्रमांक 23-2/1/ स्था./अराज/2023/1675 नवा रायपुर दिनांक 12.05.2023, के निर्देशानुसार बीजापुर जिले के अंतर्गत चतुर्थ श्रेणी (औषधालय सेवक, मसाजर, वार्ड ब्यॉय, रसोईया, किचन सर्वेट, चौकीदार) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए प्रेस विज्ञप्ति क्रमांक/स्था./2023/582-83 बीजापुर दिनांक 31.05.2023 जारी किया गया था।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

             इस प्रकार इसके अंतर्गत भर्ती हेतु गठित चयन समिति द्वारा चतुर्थ श्रेणी (औषधालय सेवक, मसाजर, वार्ड ब्यॉय, रसोईया, किचन सर्वेट, चौकीदार) के रिक्त पदों हेतु प्राप्त आवेदनों की सूची का अवलोकन उपरांत दावा आपति आमंत्रित किया गया है। अभ्यर्थी पात्र अपात्र सूची का अवलोकन बीजापुर के वेबसाइट https://bijapur.gov.in में कर सकते हैं। इस प्रकार सभी अभ्यर्थी पात्र-अपात्र सूची का भली-भांति से अवलोकन करने करने के पश्चात जिस किसी भी अभ्यर्थी का नाम अपात्र सूची में है या किसी भी प्रकार की त्रुटि या आपत्ति होने पर दावा आपत्ति पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिनांक 29.04.2025 दोपहर 3:00 बजे तक कार्यालय जिला आयुष अधिकारी संयुक्त जिला कार्यालय प्रथम तल कक्ष क्रमांक 17=D बीजापुर में अपना अभ्यावेदन आवश्यक दस्तावेज सहित प्रस्तुत कर सकते हैं। दावा आपत्ति अन्य किसी माध्यम से स्वीकार नहीं किया जाएगा। निर्धारित प्रपत्र में दावा आपत्ति प्रेषित नहीं करने पर दावा आपत्ति मान्य नही किया जाएगा। निर्धारित समयावधि उपरांत दावा आपत्ति स्वीकार नही किया जाएगा।

दावा आपत्ति की अंतिम तिथि – 29.04.2025

दावा आपत्ति का स्थान – कार्यालय जिला आयुष अधिकारी संयुक्त जिला कार्यालय प्रथम तल कक्ष क्रमांक 17=D बीजापुर छत्तीसगढ़

विभागीय PDF लिंक  Download

टेलीग्राम लिंक Join

वॉट्सएप लिंक Join

District Court Janjgir-Champa Typing Test Model paper

Was this article helpful?
YesNo

Leave a Comment