कार्यालय कलेक्टर, जिला-बालोद(छ.ग.)
दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचना प्रकाशन:-
कार्यालय कलेक्टर जिला बालोद के विज्ञापन सूचना क्रमांक 4027/वि.लि-1/स्था./2023 बालोद दिनांक 26मई2023 के द्वारा राजस्व विभाग जिला बालोद मे सहायक ग्रेड-3/स्टेनोटायपिस्ट/वाहन चालक/भृत्य/अर्दली/चौकीदार/ फर्राश/ प्रोसेस सर्वर के रिक्त पदो की पूर्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया था।
दस्तावेज सत्यापन की तिथि- 27 जुलाई 2024 एवं 28 जुलाई 2024
सहायक ग्रेड-3/स्टेनोटायपिस्ट/वाहन चालक/भृत्य/अर्दली/चौकीदार/ फर्राश/ प्रोसेस सर्वर के लिए पात्र अभ्यर्थियों को उनके शैक्षणिक योग्यता के आधार पर 1:10 में आमंत्रित अभ्यर्थियों के दस्तावेज का परीक्षण सत्यापन के लिए 27 जुलाई 2024 एवं 28 जुलाई 2024 को जिला कार्यालय बालोद में नियत है। दस्तावेज सत्यापन के लिए आमंत्रित अभ्यर्थियों की सूची जिला के वेबसाइट मे अपलोड किया गया है
आवश्यक दस्तावेज- अभ्यर्थियों को विज्ञापन में उल्लेखित शर्त अनुसार अपने सम्पूर्ण शैक्षणिक/तकनीकी, जाति, निवासी, रोजगार पंजीयन, ड्रायविंग लायसेंस तथा इत्यादि आवश्यक दस्तावेज की मूल प्रतिके साथ स्व.प्रमाणित सम्पूर्ण दस्तावेज की फोटोकापी सहित 02 नवीनतम पासपोर्ट साईज की रंगीन फोटो के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
नोट-1.ऐसे अभ्यार्थी जो दस्तावेज सत्यापन के लिए नियत तिथि 27 जुलाई 2024 एवं 28 जुलाई2024 को अनुपस्थित रहते है उनके लिए पृथक से कोई समय नहीं दिया जावेगा, एवं आगामी कार्यवाही के लिए पात्र नहीं होंगे।
2.दस्तावेज सत्यापन में भिन्नता/अंतर पाये जाने पर आगामी कार्यवाही के लिए पात्र नही होंगे।
District collector Balod Document Verification eligible list pdf : link
Join our telegram channel: join