कार्यालय कलेक्टर जिला बलोद भर्ती 2023 अंतिम पात्र-अपात्र सूची OUT

कार्यालय कलेक्टर जिला बलोद भर्ती अंतिम पात्र-अपात्र सूची

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

कार्यालय कलेक्टर जिला बलोदाबाज छ०ग० के अंतर्गत राजस्व विभाग जिला बालोद में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु इच्छुक एवम् योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिसके अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों में से विभाग द्वारा पात्र/अपात्र सूची तैयार की गई। जिसे कार्यालय कलेक्टर जिला बलोदाबाज (छ०ग०) के ऑफिशल वेबसाइट पर पात्र-अपात्र सूची अपलोड कर दिया गया था।

 

प्राप्त ऑनलाइन आवेदन पत्रों में से पात्र/अपात्र सूची का प्रकाशन कर दिनांक 27 जुलाई 2023 से 5 अगस्त 2023 तक दावा आपत्ति मंगाया गया था। प्राप्त दावा/आपत्ति का निराकरण के पश्चात् मान्य/अमान्य सूची का प्रकाशन करने के पश्चात मान्य/अमान्य के संबंध में दिनांक 07 जून 2024 से 18 जून 2024 तक दावा/आपत्ति मंगाया गया।

 

इस प्रकार दावा/आपत्ति के पश्चात मान्य/अमान्य के संबध में प्राप्त आवेदनों का निराकरण सूची बालोद जिले के ऑफिशल वेबसाइट तथा सूचना पटल पर में अपलोड कर दिया गया है।

 

पृथक-पृथक पदवार पात्र अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जा रहा है। जिसमें शैक्षणिक योग्यता तथा कक्षा 5 वीं, 8 वीं एवं 12 वीं के प्राप्तांक / पूर्णांक एवं प्रतिशत के संबंध में जो अभ्यर्थी दावा आपत्ति करना चाहते है। वे दिनांक 10-07-2024 से 19-07-2024 तक कार्यालयीन दिवस व समय में स्वयं उपस्थित होकर दस्तावेज सहित संयुक्त जिला कार्यालय बालोद के कक्ष क्रमांक 48 में प्रस्तुत कर सकते हैं।

 

 

दावा आपत्ति करने की अंतिम तिथि

10 जुलाई 2024 से 19 जुलाई 2024

 

नोट:- डाक, ई-मेल, कोरिया, एवम् अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाली दावा-आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

 

विभागीय PDF लिंक : Download

 

टेलीग्राम लिंक : join

 

 

 

Was this article helpful?
YesNo