कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा भर्ती 2025

कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा भर्ती 2025

      कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा के पत्र क्रमांक/663/जि.पं. भर्ती/प्र.नं.आ.यो- (ग्रा.)/2024-25, दन्तेवाड़ा, दिनाँक 27/02/2025 के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंर्तगत जिला स्तर हेतु जिला समन्वयक (संविदा) के स्वीकृत पद पर नियुक्ति हेतु एक रोजगार अधिसूचना जारी की गई है। वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंड पूरे करते हैं, वे अधिसूचना पढ़ सकते हैं और निर्धारित तिथि तक अपना आवेदन कर सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
  • नौकरी का प्रकार – छ.ग. राज्य सरकार
  • भर्ती का प्रकार – संविदा
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 14.03.2025
  • आवेदन का माध्यम – ऑफलाइन
  • आवेदन शुल्क – इस नौकरी में आवेदन करने वाले किसी भी श्रेणी के आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

रिक्त पदों कि जानकारी –

पद का नाम – जिला समन्वयक

कुल पद – 01

शैक्षणिक योग्यता –

1.मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से बी.ई./बी.टेक. (सिविल / कम्प्यूटर साईंस अथवा सूचना प्रौद्योगिकी) न्यूनतम ३० % अंक के साथ उत्तीर्ण। अथवा
2. एम.सी.ए. न्यूनतन 60% अंक के साथ उत्तीर्ण।
3. कम से कम 05 वर्ष का शासकीय एवं गैर शासकीय कार्यालय अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में क्रियान्वयन का कार्य अनुभव।

आयु सीमा तथा छूट –

अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से कम एवं 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी –

Scheduled Caste/Scheduled Tribe – 05 Years
Other Backward Classes (Non-Creamy Layer) – 03 Years
Persons with Benchmark Disabilities (as defined under The Rights of Persons with Disabilities Act, 2016″ – 10 Years

आवेदन कैसे करें –

जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आवेदन के प्रारूप को साफ सुथरे अक्षरों से भरकर आवेदन फॉर्म के साथ अपनी सभी दस्तावेज (स्वप्रमाणित) संलग्न कर लिफाफा में डालकर उसे “मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा”के पते पर रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन भेजे।

चयन प्रक्रिया – विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों का चयन प्राप्त दस्तावेजों के मेरिट के आधार पर की जाएगी तथा पदानुसार कौशल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मेरिट हेतु अंक का निर्धारण –

1.हायर सेकेन्ड्री में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंको का Weightage देते हुए कुल 20 अंक।

2.अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंको का Weightage देते हुए कुल 30 अंक।

3.शासकीय कार्य का अनुभव पर 100 अंको का Weightage देते हुए (प्रत्येक वर्ष हेतु 04 अंक) अधिकतम 20 अंक।

4.कम्प्यूटर प्रायोगिक प्ररीक्षा पर 100 अंको का Weightage देते हुए अधिकतम 20 अंक

5.साक्षात्कार पर 100 अंको का Weightage देते हुए अधिकतम 10 अंक।

प्राथमिकता

1. ग्रामीण विकास में डिप्लोमा या स्नातक था स्नातकोत्तर प्राथमिकता। को

2. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में कार्यानुभव को प्राथमिकता।

नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।

विभागीय PDF लिंक Link

टेलीग्राम लिंक Link

व्हाट्सएप लिंक

Was this article helpful?
YesNo

Leave a Comment