कार्यालय अभिलाषा महिला उत्पादक कंपनी लिमिटेड पामगढ़ भर्ती दावा/आपत्ति हेतु सूचना
कार्यालय अभिलाषा महिला उत्पादक कंपनी लिमिटेड पामगढ़ द्वारा विज्ञापन क्रमांक / 12 / कंपनी / 2024 दिनांक 08.07.2024 के द्वारा अभिलाषा महिला उत्पादक कंपनी लिमिटेड पामगढ़ में कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) के रिक्त 01 पद पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। जिसके अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों में से विभाग द्वारा पात्र/अपात्र सूची तैयार की गई है जिसका प्रकाशन जांजगीर चांपा के ऑफिशल वेबसाइट https://janjgir-champa.gov.in/notice_category/ पर अपलोड कर दी गई है।
इस प्रकार सभी अभ्यर्थी पात्र-अपात्र सूची का भली-भांति से अवलोकन करने करने के पश्चात जिस किसी भी अभ्यर्थी का नाम अपात्र सूची में है या किसी भी प्रकार की त्रुटि या आपत्ति होने पर अपनी दावा/आपत्ति कार्यालयीन समय 5:00 बजे तक कर सकते हैं। दिनांक 10-08-2024 के पश्चात प्राप्त दावा आपत्ति आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।
दावा-आपत्ति करने की अंतिम तिथि
10-08-2024 को समय शाम 05.00 बजे तक
नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।
विभागीय PDF लिंक : link
टेलीग्राम लिंक : join