राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत रायपुर (छ०ग०) में रिक्त विभिन्न संविदा पदों पर नई भर्ती 2024
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत क्रमांक एफ, 13-1/2023/आ.प्र./1-3, नवा रायपुर, दिनांक 03.05.2023 के परिपालन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन/जिला स्वास्थ्य समिति, जिला रायपुर के अन्तर्गत निम्न संविदा पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया है। जिसके अंतर्गत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट में आमंत्रित किया गया है।
इन पदों पर भर्ती के संबंध में जानकारी पदों का विवरण, योग्यता, उम्र सीमा, महत्वपूर्ण तिथि, चयन प्रक्रिया, आवेदन कैसे करें की जानकारी इस लेख में नीचे दिया गया है। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को पढ़ लेवे, इसके बाद आवेदन
करें ।
नौकरी का प्रकार
राज्य सरकार छत्तीसगढ़
आवेदन करने की प्रारंभिक/अंतिम तिथि
14 अगस्त 2024 से 03 सितंबर 2024 तक
आवेदन का माध्यम
निर्धारित प्रारूप में आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा।
आवेदन शुल्क (Application Fee)
इस नौकरी में आवेदन करने वाले GEN/OBC/EWS श्रेणी के आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
रिक्त पदों कि जानकारी
1. पद का नाम – TBHV
पद की संख्या – Total post-02 UR-02
वेतन मान – 14000/-
2.पद का नाम – Laboratory Technicians- DPHL
पद की संख्या – Total post-02 UR-0 ST-01(Backlog)
वेतन मान – 14000/-
3.पद का नाम – NOTE
पद की संख्या – Total post-03 UR-03
वेतन मान – 12000/-
4.पद का नाम – Physiotherapi
पद की संख्या – Total post-01 UR-01
वेतन मान – 18000/-
5.पद का नाम – Lab Attendant
पद की संख्या – Total post-02 UR-01 ST-01
वेतन मान – 8800/-
6.पद का नाम – Staff Nurse
पद की संख्या – Total post-03 UR-03 (PWD-OL)
वेतन मान – 16000/-
7.पद का नाम – Staff Nurse
पद की संख्या – Total post-06 Urgent(PWD-OL) ST-01 (Backlog) SC-02
वेतन मान – 16000/-
8.पद का नाम – Opthalmic Assistant
पद की संख्या – Total post-01 UR-01
वेतन मान – 12000/-
9.पद का नाम – Opthalmic Assistant
पद की संख्या – Total post-02 UR-01 ST-01
वेतन मान – 12000/-
10.पद का नाम – Pharmacist (RBSK)
पद की संख्या – Total post-03 UR-02 ST-01
वेतन मान – 16500/-
11.पद का नाम – Lab Technician
पद की संख्या – Total post-02 SC-02 ST-01
वेतन मान – 14000/-
12.पद का नाम – Physiotherapist
पद की संख्या – Total post-01 UR-01
वेतन मान – 18000/-
13.पद का नाम – Councelor (Tele Manas)
पद की संख्या – Total post-20 (PWBD- 01. DA/OL) UR-13 (F-03) SC-03 ST-01 OBC-03
वेतन मान – 12000/-
14.पद का नाम – Clinical Psychologist
पद की संख्या – Total post-02 SC-01 ST-1
वेतन मान – 31500/-
15.पद का नाम – Psychiatric Social Worker
पद की संख्या – Total post-01 UR-01
वेतन मान – 22000/-
16.पद का नाम – Technical Coordinator
पद की संख्या – Total post-02 SC-01 ST-01
वेतन मान – 34000/-
17.पद का नाम – Secretarial Assistant
पद की संख्या – Total post-02 UR-01 ST-01
वेतन मान – 13650/-
18.पद का नाम – Attenders
पद की संख्या – Total post-02 UR-02 ST-01
वेतन मान – 8800/-
19.पद का नाम – Counsellor
पद की संख्या – Total post-01 UR-01
वेतन मान – 12000/-
20.पद का नाम – Programme Associate-DEIC
पद की संख्या – Total post-01 UR-01
वेतन मान – 30000/-
भर्ती का प्रकार
विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों पर निश्चित वेतन मान में संविदा के माध्यम से नियुक्त की जायेगी।
शैक्षणिक योग्यता
1.TBHV पद के लिए
1. Graduate Or
2. Intermediate (10+2) and Experience of working as MPW/LHV/ANM/Health worker/Certificate Or higher Course in health Education/Counseling Or
3. Tuberculosis health visitors recognized course Or
4. Certificate counie in Computer Operation (Minimum 2 month) (Desirable-Training course of MPW Or reongnized.
2. Laboratory Technicians पद के लिए
DMLTOFBMLT. Course with registration in CG paramedical Council
3. NOTE पद के लिए
12th Passed, ANM Passed from INC affiliated Training Center & Live Registration in CG Nursing Registration Council.
4.Physiotherapi पद के लिए
Bachelor’s Degree in Physiotherapot (BPT).
5.Lab Attendant पद के लिए
Desire to do work like 12th with Biology subject.
6.Staff Nurse पद के लिए
BSC Nursing Or GNM Cource Passed & Live registraion in CG Nursing Council.
7.Staff Nurse पद के लिए
BSC Nursing Or GNM Cource Passed & Live registraion in CG Nursing Council.
8.Opthalmic Assistant पद के लिए
2 Years Diploma Course in Optometry or trained as aOpthelmic Assistant in any of the the recognized Government Hospital as per guidelines of NPCB. (Desireable-Familiarity with Computer and internet use).
9.Opthalmic Assistant पद के लिए
2 Years Diploma Course in Optometry or trained as aOpthelmic Assistant in any of the recognized Government Hospital as per guidelines of NPCB (Desireable-Familiarity with Computer and internet use.)
10.Pharmacist (RBSK) पद के लिए
Degree Or Diploma in Phamacy (50%) and Registration in Pharmacy registration Council.
11.Lab Technician पद के लिए
D.M.LT Or B.M.LT. Course with registration in CG paramedical Council.
12.Physiotherapist पद के लिए
Bachelor’s Degree in Physiotherapist (B.P.T.)
13.Councelor (Tele Manas) पद के लिए
Master in Psycho,ogy/Social Work/Sociology Or Bachelors in Psychology/Social Work Sociology with One year experience in healthcare delivery and counseling.
14.Clinical Psychologist पद के लिए
1.एम फिल क्लिनिकल साइकोलॉजी यदि योग्यता न होने की दशा में एम.एस.सी. साईकोलॉजी / एम.एस.सी. रिहेबिलिटेशन साइकोलॉजी/एम.ए. साईकोलॉजी, रिहेबिलिटेशन काउंसिल ऑफ इंडिया से रजिस्ट्रेशन होना अनिवाग्र है के साथ दो वर्ष का मानसिक स्वास्थ्य अस्पताल अथवा क्लिनिक में कार्य करने का अनुभव।
2. अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता डिप्लोमा इन कम्युनिटी मेंटल हेल्थ, (क्लिनिकल साईकोलॉजी) को प्राथमिकता दी जावेगी।
14.Clinical Psychologist पद के लिए
1.एम फिल साईकेट्रिक सोशल वर्क यदि योग्यता न होने की दशा में मास्टर ऑफ सोशल वर्क Specializationin Medical and Psychiatry) के साथ दो वर्ष का मानसिक स्वास्थ्य अस्पताल अथवा क्लिनिक में कार्य करने का अनुभव।
2.अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता डिप्लोमा इन कम्युनिटी मेंटल हेल्थ, (साईकेट्रिक सोशल वर्क) को प्राथमिकता दी जाएगी।
15. Psychiatric Social Worker पद के लिए
M.Phil Psychiatric Social Work (if not qualified) with Master of Social Work (Specialization in Medical and Psychiatry) with two years’ work in a mental health hospital or clinic.
Experience. 2 Additional Educational Qualification Diploma in Community Health (Psychiatric Social Work) will be preferred.
16.Technical Coordinator पद के लिए
BE/BTech in C/T or MCA from recognized University/rutitute as approved by USC/AICTE with Microsoft Certified IT Professional/Coco Profes Certified Network Professional/VMware Certified Professional/Red Hat Certified System Adminstrator. (must be valid as on date of Adv Experience: Minimum 2 years of qualification network, SAN storage tuning techniques and system performance configuration, networking in Windows exposure to and Linux, TOP/IP environment, virtualization technologies, and OS performance monitoring. (Training & Teaching experience wil tot he counted for the eligibility)
17.Secretarial Assistant पद के लिए
Bachelor Degree in Degree in any discipline with One year Computer Diploma from necognized University/ Institute.
18.Attenders पद के लिए
Class 12th Desirable: Experience of working in healthcare projects.
19.Counsellor पद के लिए
PG Degree/Diploma in Ptychology/Counseling/Health education/Mass Communication/Social Science.
20.Programme Associate-DEIC पद के लिए
1. MBBS/BDS/Ayush/other Health alliance with PG Degree/Diploma in Health or MSW.
आयु सीमा:– 1. संविदा भर्ती के लिये न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष चिकित्सकीय पद हेतु तथा 64 वर्ष प्रबंधकीय पद हेतु होगी।
आवेदन कैसे करें
1.ऑनलाइन आवेदन करने हेतु रायपुर जिले की वेबसाइट https://raipur.gov.in में जाकर आवेदन करें।
2. अभ्यार्थी अपने मोबाईल नंबर के द्वारा ऑनलाइन आवेदन हेतु अपना स्वयं का पंजीयन करें तत्पश्चात पंजीयन नंबर एवं पासवर्ड अभ्यार्थी के मोबाईल पर प्राप्त होगा, पंजीयन नंबर एवं पासवर्ड का उपयोग कर लॉगिन करें।
3. आवेदन करने के पूर्व विज्ञापन में दिये गये दिशा-निर्देशों का अच्छी तरह से अध्ययन करें। 4. आवेदन करने के पश्चात् सबमीट (Submit) कर आवेदन का प्रिंट निकालकर आवेदन स्वयं हस्ताक्षर करके अनिवार्य रूप से अपलोड करें अन्यथा आवेदन पूर्ण नहीं माना जावेगा। 5. हस्ताक्षरित आवेदन अपलोड करने के पश्चात् पावती प्रिंट करके सुरक्षित रखें, जिसे दस्तावेज सत्यापन में प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
चयन प्रक्रिया
1.प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी उपरान्त दावा-आपत्ति हेतु पात्र/अपात्र अभ्यर्थियों की सूची, सूचना एवं अन्य दिशा-निर्देश कार्यालय के सूचना पटल एवं जिले की वेबसाईट www.raipur.gov.in में प्रकाशित किया जावेगा। इसके अवलोकन की जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी। अभ्यर्थियों को अन्य किसी भी माध्यम से भर्ती संबंधी पृथक से कोई सूचना नहीं दी जावेगी।
2. प्राप्त आवेदनों में से मेरिट अनुसार रिक्तियों के आधार पर निम्न तालिका में दिये गये संख्या अनुसार अभ्यर्थियों को पद अनुरूप दस्तावेज सत्यापन/लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा / साक्षात्कार हेतु आहूत किया जावेगा।
नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने केलिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।
विभागीय PDF लिंक : Link
टेलीग्राम लिंक : join