प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बलौदबाजार पात्र-अपात्र सूची पर दावा-आपत्ति हेतु सूचना
कार्यालय चयन समिति, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बलौदबाजार द्वारा परिवार न्यायालय बलौदाबाजार के अन्तर्गत सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। इस प्रकार तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के (साक्ष्य लेखक, भृत्य एवं आकस्मिकता निधि) रिक्त पदों पर भर्ती हेतु इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिसके अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों में से विभाग द्वारा पात्र/अपात्र सूची तैयार की गई है जिसका प्रकाशन जिला एवं सत्र न्यायालय, बलौदाबाजार की अधिकृत वेबसाईट www.balodabazar.dcourts.gov.in पर की जा रही है।
इस प्रकार सभी अभ्यर्थी पात्र-अपात्र सूची का भली-भांति से अवलोकन करने करने के पश्चात जिस किसी भी अभ्यर्थी का नाम अपात्र सूची में है या किसी भी प्रकार की त्रुटि या आपत्ति होने पर अपनी दावा/आपत्ति कार्यालयीन समय 5:00 बजे तक कार्यालय- चयन समिति प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बलौदबाजार के ई-मेल balodabazar.court@gov.in पर प्रेषित कर सकते हैं तथा दावा आपत्ति किसी अन्य माध्यम से या समय सीमा के बाद प्रेषित करने पर स्वीकार नहीं किये जाएंगे।
दावा-आपत्ति करने की अंतिम तिथि
02/08/2024 के कार्यालयीन समय संध्या 05:00 बजे तक।
दावा-आपत्ति करने का माध्यम
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बलौदबाजार के ई-मेल balodabazar.court@gov.in पर प्रेषित कर सकते हैं
नोट:- दावा आपत्ति किसी अन्य माध्यम से या समय सीमा के बाद प्रेषित करने पर स्वीकार नहीं किये जाएंगे।
विभागीय PDF लिंक : link
Patra apatra suchi download : link
टेलीग्राम लिंक