कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला धमतरी, छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ श्रेणी के नियमित पदों की पूर्ति हेतु दस्तावेज सत्यापन सूचना हेतु विज्ञापन।
इस कार्यालय द्वारा ज्ञापन क्रमांक/स्थापना/भर्ती /2022/2230 धमतरी दिनांक 30.01.2022 द्वारा चतुर्थ श्रेणी विभिन्न पद संवर्ग के 91 पदों की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था।
उपरोक्त अनुसार संलग्न सूची के मेरिट धारी अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन किया जाना है जिसमें मूल दस्तावेज एवं वंचित दस्तावेजों का एक सेट अभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ दिनांक 01, 03 एवं 04 अक्टूबर 2024 को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 तक सत्यापन कराया जाना सुनिश्चित करें किसी अपरिहार्य कारणवश अभ्यर्थी के स्वयं अनुपस्थिति की दशा में अपने निकटतम परिजन अथवा घोषित प्रतिनिधि (अधिकार पत्र धारक) को भेजा जा सकता है। दस्तावेज सत्यापन में चयनित अभ्यर्थी के अनुपस्थित रहने पर चयन से वंचित कर दिया जाएगा।
नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।
विभागीय PDF लिंक : Link
टेलीग्राम लिंक : JOin
व्हाट्सएप लिंक
