NHM Dantewada Recruitment 2025: स्वास्थ्य विभाग में मेडिकल ऑफिसर, नर्स, CHO सहित 36 पदों पर सीधी भर्ती
स्वास्थ्य क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला – दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़) ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया है।
यह भर्ती मानव संसाधन नीति 2018 के नियमों के तहत की जाएगी। इसमें कुल 36 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी 19 अगस्त 2025 से 2 सितम्बर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
नौकरी का प्रकार – छ.ग. राज्य सरकार
भर्ती का प्रकार – संविदा (Contractual)
महत्वपूर्ण तिथियां –
आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 19 अगस्त 2025
आवेदन की अंतिम तिथि – 02 सितंबर 2025 (शाम 5:00 बजे तक)
आवेदन का माध्यम – ऑनलाइन
आवेदन शुल्क – इस नौकरी में आवेदन करने वाले किसी भी श्रेणी के आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
रिक्त पदों कि जानकारी –
क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट: 1 पद
मेडिकल ऑफिसर (पुरुष) (RBSK): 9 पद
मेडिकल ऑफिसर (महिला) (RBSK): 2 पद
ऑडियोलॉजिस्ट: 1 पद
फिजियोथेरेपिस्ट: 4 पद
नर्सिंग ऑफिसर (NHM): 2 पद
स्टाफ नर्स (UAAM): 1 पद
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर: 12 पद
टेक असिस्टेंट- हियरिंग इंपेयर्ड चिल्ड्रन: 1 पद
ANM (NHM): 1 पद
जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (PADA): 1 पद
MPW पुरुष (UHWC): 1 पद
कुल रिक्तियाँ – 36 पद
शैक्षणिक योग्यता –
1.क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट: मनोविज्ञान में M.Phil. या M.A./M.Sc. की डिग्री।
2.मेडिकल ऑफिसर (पुरुष/महिला): BHMS/BAMS/BUMS की डिग्री और संबंधित बोर्ड में पंजीकरण।
3.ऑडियोलॉजिस्ट: बैचलर ऑफ ऑडियोलॉजी एंड स्पीच लैंग्वेज (BASLP) या B.Sc. (स्पीच एंड हियरिंग) की डिग्री।
4.फिजियोथेरेपिस्ट: फिजियोथेरेपी में स्नातक (B.P.T)।
5.नर्सिंग ऑफिसर/स्टाफ नर्स: B.Sc. नर्सिंग या GNM कोर्स पास और छत्तीसगढ़ नर्सिंग काउंसिल में लाइव पंजीकरण ।
6.कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर: B.Sc. नर्सिंग या पोस्ट बेसिक B.Sc. नर्सिंग + ‘इंटीग्रेटेड सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ’ कोर्स + छत्तीसगढ़ नर्सिंग काउंसिल में लाइव पंजीकरण।
7.टेक असिस्टेंट (हियरिंग इंपेयर्ड चिल्ड्रन): डिप्लोमा इन ट्रेनिंग यंग डेफ एंड हियरिंग हैंडीकैप्ड (DTYDHH)।
8.ANM: 12वीं + ANM कोर्स + छत्तीसगढ़ नर्सिंग काउंसिल में लाइव पंजीकरण ।
9.जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट: 12वीं + कंप्यूटर एप्लीकेशन में कम से कम 1 साल का डिप्लोमा।
1.MPW (पुरुष): बायोलॉजी विषय के साथ 12वीं पास, मल्टीपर्पस वर्कर ट्रेनिंग में एक साल का डिप्लोमा और छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल में पंजीकरण ।
आयु सीमा तथा छूट –
आयु सीमा तथा छूट – न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
अधिकतम आयु – चिकित्सकीय पद हेतु : 70 वर्ष तथा प्रबंधकीय पद हेतु : 64 वर्ष
आयु की गणना : 01 जनवरी 2025 के अनुसार।
आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी (SC/ST के लिए 5 वर्ष, OBC के लिए 3 वर्ष)।
आवेदन कैसे करें –
1.सबसे पहले, आधिकारिक वेबसाइट https://govthealth.cg.gov.in/RecDantewadaCont2025 पर जाएं।
2.आवेदन लिंक 19 अगस्त 2025 से 02 सितंबर 2025 तक, शाम 5:00 बजे तक उपलब्ध रहेगा।
3.ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें।
4.आवेदन पत्र की एक कॉपी लें और उसके साथ, ‘जिला स्वास्थ्य समिति दंतेवाड़ा’ के नाम से एक डिमांड ड्राफ्ट (DD) बनाएं, जिसमें निर्धारित आवेदन शुल्क हो।
5.दस्तावेज़ सत्यापन के समय ऑनलाइन आवेदन पत्र की कॉपी और सभी आवश्यक मूल दस्तावेजों के साथ DD जमा करना अनिवार्य है।
चयन प्रक्रिया –
1.अंतिम चयन सूची (Final Merit List) तैयार होगी:
शैक्षणिक योग्यता – 65 अंक
अनुभव – 10 से 15 अंक (NHM में कार्यरत उम्मीदवारों को अधिकतम 15 अंक और अन्य को अधिकतम 10 अंक)
लिखित/कौशल/साक्षात्कार परीक्षा – 20 अंक
कुल अंक = 100 पर आधारित चयन होगा।
2.स्क्रीनिंग/साक्षात्कार हेतु बुलाए जाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या:
1 से 10 पद – विज्ञापित पदों का 10 गुना
10 से 50 पद – विज्ञापित पदों का 3 गुना
50 से अधिक पद – विज्ञापित पदों का 5 गुना
प्रतीक्षा सूची (Waiting List) 1 वर्ष तक मान्य रहेगी या अगली भर्ती तक।
नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।
विभागीय PDF लिंक Link
टेलीग्राम लिंक Link
व्हाट्सएप लिंक Link
cg jobs | cg job vacancy news | cg new recruitment | cg Naukri suchna | cg jobs notification | Chhattisgarh job alert | cg sanvida Bharti | cg regular Bharti | cg recruitment notification 2025 | cg job update today | cg Bharti Samachar | cg Naukri update |cg naukri 2025 cg naukri| cg 5 naukri| cg naukri news \ cg 8 pass naukri| cg job news| sarkari naukri| cg jobs| cg peon sarkari naukri | naukri| cg sarkari naukri bharti| cg bhritya sarkari naukri| cg chaprasi sarkari naukri| cg sahayak grade 3 sarkari naukri| cg sahayak grade 2 sarkari naukri| cg news| 5 pass naukri| 8 pass naukri| cg new job| cg job| sarkari naukri job| new naukri vacancy| peon sarkari naukri| 5 pass sarkari naukri|8 pass sarkari Naukri| Akhil Bhartiya nuakri | cg Naukri website | cg jobs 2025