NHM Raipur Bharti Update 2025 : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत संविदात्म रिक्त विभिन्न पदों की दावा आपत्ति हेतु पात्र/अपात्र अभ्यर्थियों की सूची
कार्यालयीन पत्र कं/एनएचएम / एन.एस. 1269/2814 दिनांक 09.12.2024 के माध्यम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ अंतर्गत संचालित विभिन्न प्रोग्रामों हेतु जिला स्तरीय रिक्त विभिन्न पदों की भर्ती हेतु इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थियों से दिनांक 22.11.2024 से 16.12.2024 सायं 05:00 बजे तक विभागीय वेबसाईट में ऑनलाईन आवेदन भरने उपरांत ऑफलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था। जिसके अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों में से विभाग द्वारा पात्र/अपात्र सूची तैयार की गई है जिसका विभागीय वेबसाईट www.cghealth.nic.in में अपलोड की पर की जा रही है।

इस प्रकार सभी अभ्यर्थी पात्र-अपात्र सूची का भली-भांति से अवलोकन करने करने के पश्चात जिस किसी भी अभ्यर्थी का नाम अपात्र सूची में है या किसी भी प्रकार की त्रुटि या आपत्ति होने पर अपनी दावा/आपत्ति दिनांक 07.02.2025 से 13.02.2025 कार्यालयीन समय सायं 05:00 बजे तक ई-मेल आई.डी. nhmcgdavaappati@gmail.com
पर निर्धारित प्रारूप में प्रेषित कर सकते हैं तथा दावा आपत्ति किसी अन्य माध्यम से या समय सीमा के बाद प्रेषित करने पर स्वीकार नहीं किये जाएंगे।
दावा/आपत्ति अंतिम तिथि – 13.02.2025
दावा/आपत्ति माध्यम – ई-मेल आई.डी. nhmcgdavaappati@gmail.com के माध्यम से।
नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।
विभागीय PDF लिंक Link
टेलीग्राम लिंक
व्हाट्सएप लिंक
