कार्यालय बनसांकरा किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड में सीईओ-एफपीओ के रिक्त पदों पर नई भर्ती 2025

कार्यालय बनसांकरा किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड में सीईओ-एफपीओ के रिक्त पदों पर नई भर्ती 2025

कार्यालय बनसांकरा किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, के पत्र क्रमांक 03/Admin/HR/2024-45 दिनांक 10.02.2025 के अंतर्गत बनसांकरा किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के व्यवसाय प्रबंधन, नेतृत्व, समीक्षा, वित्तीय मामलों की देखरेख एवं निगरानी हेतु “सीईओ” का चयन किया जाना है। जिस हेतु आवेदन/बायो डाटा आमंत्रित है। यह भर्ती पूर्णतः अस्थायी रूप से की जायेगी तथा पूर्णतः एफपीओ के अधीन होगी इसका किसी भी शासकीय, अर्द्ध शासकीय, निजी संस्था से कोई संबंध नहीं है।

इन पदों पर भर्ती के संबंध में जानकारी पदों का विवरण, योग्यता, उम्र सीमा, महत्वपूर्ण तिथि, चयन प्रक्रिया, आवेदन कैसे करें की जानकारी इस लेख में नीचे दिया गया है। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को पढ़ लेवे, इसके बाद आवेदन करें।

  • नौकरी का प्रकार – छ.ग. राज्य सरकार
  • भर्ती का प्रकार – अस्थाई

महत्वपूर्ण तिथियां –

  • आवेदन प्रारंभ की तिथि: 11.02.2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 26.02.2025 (सायं 5:00 बजे तक
  • आवेदन का माध्यम – ऑफलाइन
  • आवेदन शुल्क – इस नौकरी में आवेदन करने वाले किसी भी श्रेणी के आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

आयु सीमा तथा छूट –

अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से कम एवं 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी –

  • Scheduled Caste/Scheduled Tribe – 05 Years
  • Other Backward Classes (Non-Creamy Layer) – 03 Years
  • Persons with Benchmark Disabilities (as defined under The Rights of Persons with Disabilities Act, 2016″ – 10 Years

रिक्त पदों कि जानकारी –

पद का नाम – सीईओ-एफपीओ

शैक्षणिक योग्यता –

1.शासन द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि, कृषि विपणन, उद्यानिकी, कृषि व्यवसाय प्रबंधन में स्नातक या बीबीए या समकक्ष ।

2. अन्य योग्यता: हिन्दी, अंग्रेजी एवं स्थानीय भाषा का ज्ञान हो। साथ ही कम्प्यूटर, लेखा एवं डाटा प्रबंधन।

आवेदन कैसे करें –

जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आवेदन के प्रारूप को साफ सुथरे अक्षरों से भरकर आवेदन फॉर्म के साथ अपनी सभी दस्तावेज (स्वप्रमाणित) संलग्न कर लिफाफा में डालकर उसे “कार्यालय बनसांकरा किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, ग्राम बनसांकरा, विकासखण्ड सिमगा, बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.) 493101” में ऑफलाइन माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

विभागीय पीडीऍफ़ लिंक Link
टेलीग्राम चैनल लिन्क Link
What’up Channel LinkLink
Official WebsiteLink
Online Apply LinkLink
Contact us, For Online form submission Link

 

Was this article helpful?
YesNo

Leave a Comment