WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

पीएम श्री विद्यालयों में अंशकालीन योगा प्रशिक्षक/खेल शिक्षक/प्रशिक्षक की नई भर्ती 2024 जिल सूरजपुर (छ०ग०)

पीएम श्री विद्यालयों में अंशकालीन योगा प्रशिक्षक/खेल शिक्षक/प्रशिक्षक की नई भर्ती 2024 जिल सूरजपुर (छ०ग०)

कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा (प्रारंभिक) जिला सूरजपुर (छत्तीसगढ़) के अंतर्गत सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। इस प्रकार राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा छ०म० का क्रमांक/2253/समग्र शिक्षा/पीएमश्री योजना/2024-25 रायपुर दिनांक 27/08/2024 के द्वारा पीएमश्री अंतर्गत चयनित विद्यालयों में योग/खेल शिक्षक / प्रशिक्षक के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया गया है।

इन पदों पर भर्ती के संबंध में जानकारी पदों का विवरण, योग्यता, उम्र सीमा, महत्वपूर्ण तिथि, चयन प्रक्रिया, आवेदन कैसे करें की जानकारी इस लेख में नीचे दिया गया है। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को पढ़ लेवे, इसके बाद आवेदन करें ।

नौकरी का प्रकार-राज्य सरकार छत्तीसगढ़

आवेदन का अंतिम तिथि-28.10.2024 शाम 5:00 बजे तक

आवेदन का माध्यम-

आवेदन ऑफलाइन मध्यम से डाक/स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से किया जायेगा।

आवेदन शुल्क (Application Fee)-

इस नौकरी में आवेदन करने वाले किसी भी श्रेणी के आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा ।

रिक्त पदों कि जानकारी-

पद का नाम – योगा प्रशिक्षक/खेल शिक्षक/प्रशिक्षक

1.स्कूल का नाम – पीएमश्री प्रा०शात भटनाव कालरी

पद की संख्या – 01

2.स्कूल का नाम – पीएमश्री एकलव्य मॉडल आवासीय विद्या० शिवप्रसादनगर

  छ.ग. जिला एवं सत्र न्यायालय रायपुर में रिक्त पदों पर भर्ती 2024 हेतु प्रवेश-पत्र जारी

पद की संख्या – 01

3.स्कूल का नाम – पीएमश्री प्रा०शा० केशवपुर

पद की संख्या – 01

4.स्कूल का नाम – पीएमश्री प्रा०शा० चम्वननगर

पद की संख्या -01

5.स्कूल का नाम – पीएमश्री प्र०शा० राजापुर

पद की संख्या -01

6.स्कूल का नाम – पीएमश्री प्रा०शा० धरमपुर

पद की संख्या -01

7.स्कूल का नाम – पीएमश्री प्रा०शात महुली

पद की संख्या -01

भर्ती का प्रकार

विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों पर निश्चित वेतन मान में संविदा के माध्यम से नियुक्त की जायेगी।

शैक्षणिक योग्यता-

योग/खेल शिक्षक/प्रशिक्षक नियुक्ति की न्युनतम शैक्षणिक एवं अन्य अहर्ताएं

1.शारीरिक शिक्षा में स्नातक डिग्री (बी.पी.एड.) / योग शिक्षा संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री।

2.शारीरिक शिक्षा / योग शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के अनुभवी को प्राथमिकता दिया जायेगा।

3.छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी ही पात्र होंगे। (स्थानीय उम्मीदवारों को प्राथमिकता दिया जायेगा।

4. रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।

आयु सीमा तथा छूट-

अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से कम एवं 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए जन्म तिथि के प्रमाणीकरण हेतु प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।

वेतन मान=

विभाग द्वारा जारी योगा प्रशिक्षक/खेल शिक्षक/प्रशिक्षक के पद पर जिन अभ्यर्थी का चयन होगा उन्हें 10000 रू. मासिक वेतन मान प्रदाय किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें-

जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आवेदन के प्रारूप को साफ सुथरे अक्षरों से भरकर आवेदन फॉर्म के साथ अपनी सभी दस्तावेज (स्वप्रमाणित) संलग्न कर लिफाफा में डालकर उसे कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक, जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा, संयुक्त जिला कार्यालय, कलेक्टोरेट परिसर प्रथम तल, कक्ष कमांक 3 पिन कोड 497229 सूरजपुर जिला-सूरजपुर के पते पर आवेदन आमंत्रित किया जाता है।

  कार्यालय कलेक्टर, जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाडा़ (छ.ग.) जिला परियोजना सम्नवयक एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता की नियुक्ति

चयन प्रक्रिया-

निर्धारित न्युनतम योग्यता स्नातक (बी०पी०एड०) / योग शिक्षा संबंधित क्षेत्र में स्नातक का 80 प्रतिशत ।

2.संबंधित क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव एक वर्ष का 03 अंक एवं अधिकतम 15 अंक।

3.राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय शारीरिक खेल/योग प्रमाण पत्रों पर अधिकतम 5 अंक।

4.आवेदन हेतु निर्धारित अंतिम तिथि 27.10.2024 के पश्वात पात्र अभ्यर्थियों की मेरिट एवं चयन सूवी बिन्दु 1, 2 एवं 3 के आधार पर तैयार की जायेगी।

5.मेरिट के आधार पर प्रत्येक पीएमश्री विद्यालयों हेतु विज्ञापित पद के विरुद्ध अधिकतम 3 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए आमंत्रित किया जायेगा।

6.स्कूलवार आवेदन अनुसार दस्तावेजी सत्यापन में सही पाये जाने पर मेरिट के आधार पर चयनित पीएगश्री स्कूल जिसके लिये अभ्यर्थी का चयन किया जायेगा।

7.जिले के 07 पीएमश्री स्कलों में पृथक-पृथक योग/ खेल शिक्षक / प्रशिक्षक की निर्धारित अवधि 31 मार्च 2025 तक के लिए नियुक्त किया जायेगा।

नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।

विभागीय PDF लिंक : Link

टेलीग्राम लिंक : Join

व्हाट्सएप लिंक : join

To join the preparation click here

 

Was this article helpful?
YesNo
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

About Sunil Kumar

I'm Sunil Kumar Yadav: Teacher & Exam Expert with B.Sc, M.Sc, PGDCA, M.A, D.Ed, B.Ed. Over 150+ government exams experience.

Check Also

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा (छ.ग.) के अंतर्गत प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से भर्ती हेतु विज्ञापन।

Follow Us जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा (छ.ग.) के अंतर्गत …

Leave a Comment