29 आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी सहायिका की नई भर्ती अकलतरा, जांजगीर-चांपा 2024
Table of Contents
शासन के पत्र क्रमांक/4 कमांक/4878/1098/म.बा.वि./आईसीडीएस/2024-25 अटल नगर दिनांक 06.08.2024 के अनुसार मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को मुख्य आंगनबाड़ी केन्द्रों में अपग्रेड किये जाने के फलस्वरूप कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना अकलतरा में 29 आंगनवाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु इच्छुक एवम् योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। आंगनबाड़ी सहायिका के पद केवल महिलाओं/लड़कियों के लिए ही होंगे।
इन पदों पर भर्ती के संबंध में जानकारी पदों का विवरण, योग्यता, उम्र सीमा, महत्वपूर्ण तिथि, चयन प्रक्रिया, आवेदन कैसे करें की जानकारी इस लेख में नीचे दिया गया है। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को पढ़ लेवे, इसके बाद आवेदन करें ।
नौकरी का प्रकार
राज्य सरकार छत्तीसगढ़
आवेदन की प्रारंभिक / अंतिम तिथि
21 अगस्त 2024 से 4 सितंबर 2024 तक
आवेदन का माध्यम
आवेदन ऑफलाइन मध्यम से डाक/स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से किया जायेगा।
आवेदन शुल्क (Application Fee)
इस नौकरी में आवेदन करने वाले GEN/OBC/EWS श्रेणी के आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा ।
रिक्त पद की जानकारी
1. पद का नाम – आंगनवाड़ी सहायिका
परिक्षेत्र का नाम – नरियरा
ग्राम पंचायत – किरारी
ग्राम का नाम – किरारी
2.पद का नाम – आंगनवाड़ी सहायिका
परिक्षेत्र का नाम – नरियरा
ग्राम पंचायत – झलमला
ग्राम का नाम – झलमला
3.पद का नाम – आंगनवाड़ी सहायिका
परिक्षेत्र का नाम – अमोरा
ग्राम पंचायत – आरसमेटा
ग्राम का नाम – गोन्दाडीह
4.पद का नाम – आंगनवाड़ी सहायिका
परिक्षेत्र का नाम – अमोरा
ग्राम पंचायत – मुरलीडीह
ग्राम का नाम – मुरलीडीह
5.पद का नाम – आंगनवाड़ी सहायिका
परिक्षेत्र का नाम – कोटमीसोनार
ग्राम पंचायत – कोटमीसोनार
ग्राम का नाम – कोटमीसोनार
6.पद का नाम – आंगनवाड़ी सहायिका
परिक्षेत्र का नाम – कोटमीसोनार
ग्राम पंचायत – कोटमीसोनार
ग्राम का नाम – कोटमीसोनार
7.पद का नाम – आंगनवाड़ी सहायिका
परिक्षेत्र का नाम – कोटमीसोनार
ग्राम पंचायत -पिपरसत्ती
ग्राम का नाम – पिपरसत्ती
8.पद का नाम – आंगनवाड़ी सहायिका
परिक्षेत्र का नाम – कोटमीसोनार
ग्राम पंचायत – अकलतरी
ग्राम का नाम – अकलतरी
9.पद का नाम – आंगनवाड़ी सहायिका
परिक्षेत्र का नाम – कोटमीसोनार
ग्राम पंचायत – चंगोरी
ग्राम का नाम – चंगोरी
10.पद का नाम – आंगनवाड़ी सहायिका
परिक्षेत्र का नाम – कटघरी
ग्राम पंचायत – अमलीपाली
ग्राम का नाम – झिरिया
11.पद का नाम – आंगनवाड़ी सहायिका
परिक्षेत्र का नाम – कटघरी
ग्राम पंचायत – पोडीदल्हा
ग्राम का नाम – पोडीदल्हा
12.पद का नाम – आंगनवाड़ी सहायिका
परिक्षेत्र का नाम – कटघरी
ग्राम पंचायत – पिपरदा
ग्राम का नाम – पिपरदा
13.पद का नाम – आंगनवाड़ी सहायिका
परिक्षेत्र का नाम – परसाहीबाना
ग्राम पंचायत – बाना
ग्राम का नाम – बाना
14.पद का नाम – आंगनवाड़ी सहायिका
परिक्षेत्र का नाम – परसाहीबाना
ग्राम पंचायत – भैंसतरा
ग्राम का नाम – भैंसतारा
15.पद का नाम – आंगनवाड़ी सहायिका
परिक्षेत्र का नाम – परसाहीबाना
ग्राम पंचायत – भैंसतारा
ग्राम का नाम – भैंसतारा
16.पद का नाम – आंगनवाड़ी सहायिका
परिक्षेत्र का नाम – परसाहीबाना
ग्राम पंचायत – करहीडीह
ग्राम का नाम – करहीडीह
17.पद का नाम – आंगनवाड़ी सहायिका
परिक्षेत्र का नाम – परसाहीबाना
ग्राम पंचायत – हरदी
ग्राम का नाम – हरदी
18.पद का नाम – आंगनवाड़ी सहायिका
परिक्षेत्र का नाम – परसाहीबाना
ग्राम पंचायत – बिरकोनी
ग्राम का नाम – बिरकोनी
19.पद का नाम – आंगनवाड़ी सहायिका
परिक्षेत्र का नाम – परसाहीबाना
ग्राम पंचायत – कटनई
ग्राम का नाम – कटनई
20.पद का नाम – आंगनवाड़ी सहायिका
परिक्षेत्र का नाम – कापन
ग्राम पंचायत – मुड़पार
ग्राम का नाम – मुड़पार
21.पद का नाम – आंगनवाड़ी सहायिका
परिक्षेत्र का नाम – कापन
ग्राम पंचायत – तागा
ग्राम का नाम – तागा
22.पद का नाम – आंगनवाड़ी सहायिका
परिक्षेत्र का नाम – कापन
ग्राम पंचायत – पौना
ग्राम का नाम – पौना
23.पद का नाम – आंगनवाड़ी सहायिका
परिक्षेत्र का नाम – कापन
ग्राम पंचायत – पौना
ग्राम का नाम – मुरलीकंजी
24.पद का नाम – आंगनवाड़ी सहायिका
परिक्षेत्र का नाम – कापन
ग्राम पंचायत – साजापाली
ग्राम का नाम – सोनाईडीह
25.पद का नाम – आंगनवाड़ी सहायिका
परिक्षेत्र का नाम – अकलतरा ग्रा.
ग्राम पंचायत – तरौद
ग्राम का नाम – तरौद
26.पद का नाम – आंगनवाड़ी सहायिका
परिक्षेत्र का नाम – अकलतरा ग्रा.
ग्राम पंचायत – लटिया
ग्राम का नाम – लटिया
27.पद का नाम – आंगनवाड़ी सहायिका
परिक्षेत्र का नाम – अकलतरा ग्रा.
ग्राम पंचायत – खोड
ग्राम का नाम – खोड
28.पद का नाम – आंगनवाड़ी सहायिका
परिक्षेत्र का नाम – अकलतरा ग्रा.
ग्राम पंचायत – रसेड़ा
ग्राम का नाम – रसेड़ा
29.पद का नाम – आंगनवाड़ी सहायिका
परिक्षेत्र का नाम – अकलतरा ग्रा.
ग्राम पंचायत – अमरताल
ग्राम का नाम – अमरताल
भर्ती का प्रकार
विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों पर निश्चित वेतन मान नियुक्ति की जायेगी।
शैक्षणिक योग्यता
आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। 08 वीं अंकसूची रोड युक्त होने की स्थिति में संबंधित आवेदिका जहां से 08 वीं उत्तीर्ण की है उस संस्था से समस्त विषयों का अंकदर्शित युक्त प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। इसके अभाव में संबंधित आवेदिका का मूल्यांकन नहीं किया जावेगा।
आयु सीमा तथा छूट
आंगनबाड़ी सहायिका के पद के लिए आयु सीमा 18 से 44 वर्ष की होगी। आयु की गणना आवेदन आमंत्रित करने की सूचना जारी होने की तिथि से की जावेगी। सेवा की अधिकतम आयु सीमा 62 वर्ष होगी।
वेतन मान
आंगनबाड़ी सहायिका का पद पूर्णतः मानसेवी तथा अशासकीय पद है। आ.बा. सहायिका को शासन द्वारा निर्धारित मानदेय प्रतिमाह दिया जावेगा।
आवेदन कैसे करें
जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आवेदन के प्रारूप को साफ सुथरे अक्षरों से भरकर आवेदन फॉर्म के साथ अपनी सभी दस्तावेज (स्वप्रमाणित) संलग्न कर लिफाफा में डालकर उसे बाल विकास परियोजना कार्यालय अकलतरा जिला- जांजगीर चांपा में स्वयं जाकर जमा करना होगा | निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया
विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आंगनबाड़ी सहायिका के पदों पर भर्ती हेतु उम्मीदवारों का चयन प्राप्त दस्तावेजों के मेरिट के आधार पर की जाएगी।
गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की महिला होने पर (प्रभावशील सूची) अतिरिक्त अंक दिये जाएंगे। इस हेतु सक्षम अधिकारी (मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत) द्वारा जारी गरीबी रेखा प्रमाण पत्र आवेदन के साथ संलग्न किया जावे साथ ही (परिवार की मुखिया के साथ संबंध निर्धारित करने हेतु राशन कार्ड की छायाप्रति) भी संलग्न करें। प्रमाण पत्र के अभाव मे अंक प्रदाय नहीं दिया जाएगा।
नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।
विभागीय PDF लिंक : लिंक