मां दन्तेश्वरी महिला प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड कुआकोण्डा, जिला-दन्तेवाड़ा (छ०ग०) में नई भर्ती 2024
मां दन्तेश्वरी महिला प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (मां दन्तेश्वरी, म.प्रो.लि.) दंतेवाडा विकासखंड-कुआकोण्डा, जिला-दन्तेवाड़ा (छ०ग०) एक उत्पादक कंपनी है, इस विशेष परियोजना के अंतर्गत विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती हेतु इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से दिनांक 12.09.2024 तक ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर सहलेखा जैसे पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती हेतु इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के संबंध में जानकारी पदों का विवरण, योग्यता, उम्र सीमा, महत्वपूर्ण तिथि, चयन प्रक्रिया, आवेदन कैसे करें की जानकारी इस लेख में नीचे दिया गया है। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को पढ़ लेवे, इसके बाद आवेदन करें ।
नौकरी का प्रकार
छत्तीसगढ़ प्राइवेट लिमिटेड कंपनी
आवेदन का प्रारम्भिक/अंतिम तिथि
28.08.2024 से 12.09.2024 तक
आवेदन का माध्यम
आवेदन ऑफलाइन मध्यम से डाक/स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से किया जायेगा।
आवेदन शुल्क (Application Fee)
इस नौकरी में आवेदन करने वाले GEN/OBC/EWS श्रेणी के आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा ।
रिक्त पदों कि जानकारी –
1. पद का नाम – मुख्य कार्यपालन अधिकारी
वेतन मान – 25000/-
2. पद का नाम – कम्प्यूटर ऑपरेटर सहलेखा
वेतन मान – 10000/-
भर्ती का प्रकार –
विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों पर निश्चित वेतन मान में संविदा के माध्यम से नियुक्त की जायेगी।
शैक्षणिक योग्यता –
मुख्य कार्यपालन अधिकारी पद के लिए –
1. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि विषय में स्नातक उत्तीर्थ।
2. DCA/PGDCA/ कम्प्यूटर डिप्लोमा।
अनुभव
1. व्यवसाय विकास, विक्री एवं विपणन, एफपीओ प्रबंधन खुदरा प्रबंधन एवं अन्य संबंधित उद्योग में म्यूनतम 02 वर्ष का अनुभव।
2. उक्त पद के समकक्ष अंग्रेजी एवं हिन्दी एमएस ऑफिस (word, excel.power point tally) टाइदिन में कार्य करने का अनुभव।
कम्प्यूटर ऑपरेटर सहलेखा पद के लिए –
1. 12 वी उत्तीर्ण।
2. DCA/PGDCA विमा। अथवा आई टी आई.
अनुभव
1. उक्त पदम अंग्रेजी एवं हिन्वी एम.एस ऑफिस (word, excel, power point tally) टाइपिंग में कार्य करने का अनुभव।
2. वित्तिय प्रबंधन / कम्प्यूटर ऑपरेटर सह लेखा के क्षेत्र में कम से कम वर्ष का अनुभव।
आयु सीमा तथा छूट –
विभाग द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार रिक्त पदों पर भर्ती हेतु अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम एवं 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 01 जनवरी 2024 की तिथि से की जाएगी।
आवेदन कैसे करें –
जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आवेदन के प्रारूप को साफ सुथरे अक्षरों से भरकर आवेदन फॉर्म के साथ अपनी सभी दस्तावेज (स्वप्रमाणित) संलग्न कर लिफाफा में डालकर उसे मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, कुआकोण्डा जिला-दांतेवाड़ा (छ.ग.), के नाम पर डाक/स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक से दिनांक 12 सितंबर 2024 शाम 5:00 बजे तक आवेदन भेज सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया –
विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों का चयन प्राप्त दस्तावेजों के मेरिट के आधार पर की जाएगी। जिले में प्राप्त कुल आवेदन पत्रों को सूचीबद्ध कर निर्धारित के आधार पर कौशल परीक्षा लिया जायेगा। यदि प्राप्त आवेदन पत्रों की संख्या अधिक होती है तो वरीयता कम के आधार पर कौशल परीक्षा के लिए 01 पद के विरुद्ध 20 आवेदकों को बुलाया जायेगा। शैक्षणिक योग्यता अनुभव का अंक एवं कौशल परीक्षा में पाप्त अंक को मिलाकर सर्वोच्च अंक अर्जित करने वाले आवेदक को नियुक्ति दिया जायेगा एवं क्रमशः कम अंक प्राप्त करने वाले आवेदक को एक वर्ष के लिए वरीयता क्रम प्रतीक्षा सूची में रखा जायेगा एवं भविष्य में पद रिक्त होता है तो उसमें से भरा जायेगा।
नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।
विभागीय PDF लिंक :link
टेलीग्राम लिंक : join
Whatsupp Channel Link : JOIn