WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बलरामपुर भर्ती 2024 : कौशल/लिखित परीक्षा सूचना

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बलरामपुर भर्ती 2024 : कौशल/लिखित परीक्षा सूचना

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बलरामपुर अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बलरामपुर के सूचना क्रमांक / 1821/स्था/एनएचएम / 2024 बलरामपुर दिनांक 19/11/2024 के माध्यम से समस्त पदों के अभ्यर्थियों का दावा-आपत्ति के आवेदनों का निराकरण कर पात्र-अपान्त्र सह वरीयता सूची प्रकाशित करने उपरॉत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, काउंसलर एवं नर्सिंग ऑफिसर (ICU) का पुनः संशोधित पात्र-अपात्र सह वरीयता सूची प्रकाशित करते हुए समस्त पदों के कौशल/लिखित परीक्षा का आयोजन दिनांक 07-08 दिसंबर 2024 को किया जाना है।

समस्त पदों के कौशल / लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों की सूची रोल नंबर सहित, तिथि, समय एवं स्थान की विस्तृत जानकारी जिला बलरामपुर के ‘वेबसाईट www.balrampur.gov.in एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बलरामपुर-रा०गंज छ०ग० के सूचना पटल से प्राप्त किया जा सकता है।

अभ्यर्थियों को रोल नंबर की कॉपी एवं कोई एक प्रमाणित आईडी के साथ परीक्षा स्थल पर निर्धारित समय से आधा घंटा पूर्व उपस्थित होना अनिवार्य है। लिखित / कौशल परीक्षा के दौरान स्मार्ट घड़ी/मोबाईल फोन पूर्ण रुप से प्रतिबंधित होगी। जिन अभ्यर्थियों का कौशल / लिखित परीक्षा सूची में नाम है सिर्फ उन्हीं अभ्यर्थियों को परीक्षा हेतु आना है।

महत्वपूर्ण बिंदु:-

सूचना का सन्दर्भ – सूचना क्रमांक 1821/स्था/एनएचएम/2024 दिनांक 19/11/2024 के अनुसार पात्र-अपात्र सह वरीयता सूची का पुनः प्रकाशन किया गया है।

  कार्यालय जिला पंचायत मुंगेली संविदा भर्ती पात्र अपात्र एवं दावा-आपत्ति की सूचना

पदों का विवरण –

  • सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी
  • काउंसलर
  • नर्सिंग ऑफिसर (ICU)

परीक्षा की तिथि – कौशल/लिखित परीक्षा का आयोजन 07-08 दिसंबर 2024 को किया जाएगा।

परीक्षा का विवरण:-

परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों की सूची (रोल नंबर सहित) व परीक्षा स्थल की जानकारी निम्न माध्यमों से प्राप्त की जा सकती है:
जिला बलरामपुर की वेबसाइट: www.balrampur.gov.in
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बलरामपुर के सूचना पटल।

परीक्षा स्थल पर उपस्थिति:-

परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को रोल नंबर की कॉपी और कोई एक प्रमाणित आईडी के साथ परीक्षा स्थल पर निर्धारित समय से आधा घंटा पूर्व उपस्थित होना अनिवार्य है।

प्रतिबंधित वस्तुएं – परीक्षा के दौरान स्मार्ट घड़ी और मोबाइल फोन का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित है।

अभ्यर्थियों के लिए निर्देश – केवल वही अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं जिनका नाम कौशल/लिखित परीक्षा सूची में शामिल है।

नोट: उपरोक्त निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें अन्यथा अभ्यर्थी को परीक्षा से वंचित किया जा सकता है।

विभागीय पीडीएफ लिंक :- Link

व्हाट्सएप लिंक :- Link

टेलीग्राम लिंक : – Link

To join Click here
Was this article helpful?
YesNo
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

About monty

Check Also

रोजगार मेला 2024 : शहीद वीर नारायण सिंह शासकीय औ. प्र.संस्था असनींद कसडोल, जिला-बलौदा बाजार Date 16.12.2024

Follow Us रोजगार मेला 2024 : शहीद वीर नारायण सिंह शासकीय औ. प्र.संस्था असनींद कसडोल, …

Leave a Comment