जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, रायपुर के अंतर्गत मेगा जॉब फेयर का आयोजन 2024
जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, रायपुर के अंतर्गत सिक्युरिटी गार्ड , बैंकिंग सेक्टर, मार्केटिंग सेक्टर, बैक ऑफिस, होटल मैनेजमेंट, शिक्षण संस्थान , हॉस्पिटल सेक्टर इन सभी सेक्टरों के अंतर्गत 2500 से भी अधिक विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है।
पदों के नाम –
सिक्युरिटी गार्ड (महिला/पुरुष), सुपरवाइजर, लेबर, आर्म गार्डस, सेल्स ऑफिसर, कस्टमर सर्विस, मैनेजर, एजेंट, सर्वेयर, सेल्स पर्सन, प्रमोटर्स, सेल्स ऑफिसर, फील्ड ऑफिसर, कस्टमर हैंडलिंग, परचेसिंग मैनेजर, एक्जीक्यूटिव, कंप्यूटर ऑपरेटर, एकाउंटेंट, प्रोग्रामर, जियो प्वाइंट मैनेजर, बिजनेस डेवलपमेंट, ग्राफिक डिजाइनर, ट्रेनर, टैली कॉलर, पर्सनल सेक्रेटरी, वेटर, मैनेजर, स्पोकन इंग्लिश, डांस, स्पोर्ट्स, संगीत टीचर, समस्त प्रकार के टेक्नीशियन, नर्सिंग स्टाफ, वार्ड बॉय, बैक ऑफिस स्टाफ, इंजीनियर्स आदि।
योग्यताएं –
8वी, 10वी, 12वी, स्नातक से स्नातकोत्तर, आई. टी. आई. , डिप्लोमा, कोई भी स्नातक/ अन्य अनुभव धारक।
मेगा जॉब फेयर हेतु निर्धारित स्थान –
शासकीय छत्तीसगढ़ कॉलेज, बैरन बाजार, रायपुर
दिनांक –15 अक्टूबर 2024
समय –प्रातः 11.00 बजे से 3.00 बजे तक
नोट – मेगा जॉब फेयर में सम्मिलित होने के लिए आप विभाग द्वारा जारी क्यू-आर कोड को स्कैन कर रजिस्ट्रेशन कर सकते है एवं रजिस्ट्रेशन या जॉब से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आप विभाग द्वारा जारी मोबाइल नंबर 8817838877, 9340824105, 7999100525 पर संपर्क कर सकते हैं।
विभागीय पीडीएफ लिंक :- Link
टेलीग्राम लिंक – join
व्हाट्सएप चैनल – Link