महतारी वंदन योजना चौथी किश्त (जून 2024) जारी

MAHATARI VANADAN YOJNA CHHATTISGARH GOVT

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

हेलो विष्णु देव साय सरकार ने महतारी वंदन योजना की चौथी किस्त यानी जून माह की सहायता राशि लाभार्थी महिलाओं की बैंक खाते में डाल दी है इसके तहत महिला व बाल विकास विभाग द्वारा शनिवार को लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में राशि आंतरित कर दी गई है

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में लाभार्थी महिलाओं की संख्या 70 लाख से अधिक है प्रत्येक महिलाओं को एक ₹1000 सहायता राशि उनके खातों में दी जा रही है।

महतारी वंदन योजना 1 मार्च 2024 से लागू की गई थी पिछले मर्इ माह की सहायता राशि को भुगतान 1 मर्इ को किया गया था तथा जून माह की राशि का भुगतान 1 जून को किया गया है

खाते में पैसा प्राप्त करने के लिए हितग्राही महिला का बैंक खाता आधार पर डीबीटी युक्त होना चाहिए क्योंकि इसके बगैर ट्रांसफर नहीं हो सकता।

MAHTARI VANDAN YOJNA OFFICIAL WEBSITE : https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/

लाभार्थी महिलाएंअपनी भुगतान की स्थिति छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजनाकी वेबसाइट से चेक कर सकते हैंतथा यदिउनका भुगतान नहीं किया गया है तो भी इसके लिए शिकायत भी वेबसाइट से ही कर सकते हैं

 

 

Was this article helpful?
YesNo