महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज रायपुर छत्तीसगढ़ भर्ती 2024
धारा परिनियम-28 के अंतर्गत स्टाफ की आवश्यकता। रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर छत्तीसगढ़

सहायक प्राध्यापक के पदों की संख्या निम्न अनुसार है :-
पद की संख्या – कुल पद
कॉमर्स – 3
भौतिकी. -1
समाजशास्त्र. – 1
राजनीति विज्ञान. -1
अंग्रेजी. – 4
कंप्यूटर विज्ञान. -2
उक्त पदों हेतु योग्यताएँ:-
A.अ: – संबंधित विषय में मास्टर डिग्री कम से कम 55% अंकों के साथ।
ब:- नेट/स्लेट/सेट/पीएचडी
अथवा
B: – पीएच.डी. निम्नलिखित में से किसी एक द्वारा :-
(1) Qucquarelli Symonds (QS
(ii) The Times Higher Education (THE) or
(iii) शंघाई जिओ टोंग विश्वविद्यालय (शंघाई) की विश्व विश्वविद्यालयों (एआरडब्ल्यूयू) की अकादमिक रैंकिंग
नोट:- योग्यता यूजीसी/AICT रेगुलेशन 2018 के अनुसार।
इसके अतिरिक्त मैनेजमेंट के कुल 03 पद जिसकी योग्यता निम्नानुसार हैं :-
प्रबंधन से संबंधित अनुशासन में व्यवसाय प्रबंधन/प्रशासन में प्रथम श्रेणी मास्टर डिग्री या एआईयू द्वारा समकक्ष घोषित/एआईसीटीई/यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त दो साल के पूर्णकालिक पीजीडीएम में प्रथम श्रेणी।
अन्य पदों की जानकारी के लिए पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:- downlaod
अपने आवेदन के साथ हार्ड कॉपी रिज्यूम, सारे प्रमाण पत्र, फोटोकॉपी, नवीन पासपोर्ट साइज फोटो महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज श्री रामनाथ भीमसेन मार्ग समता कॉलोनी रायपुर 492001 तथा सॉफ्ट कॉपी अपने रिज्यूम की ईमेल आईडी maic_raipur@yahoo.co.in पर भेज सकते हैं
