मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, इंदौर भर्ती 2024 : तकनीकी और प्रशासनिक के रिक्त 2573 पदों पर नई भर्ती
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, इंदौर के अंतर्गत सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। जिसके अंतर्गत तकनीकी और प्रशासनिक के रिक्त 2573 पदों नियमित भर्ती हेतु इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से निर्धारित तिथि तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। इन पदों पर भर्ती के संबंध में जानकारी पदों का विवरण, योग्यता, उम्र सीमा, महत्वपूर्ण तिथि, चयन प्रक्रिया, आवेदन कैसे करें की जानकारी इस लेख में नीचे दिया गया है। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को पढ़ लेवे, इसके बाद आवेदन करें ।
नौकरी का प्रकार – राज्य सरकार म. प्र.
आवेदन का अंतिम तिथि – 23/01/2025
आवेदन का माध्यम – ऑनलाइन
आवेदन शुल्क – अनारक्षित वर्ग (UR) के आवेदकों हेतु – 1200/- रूपये
म.प्र. के मूल निवासी/स्थानीय निवासी अनुसूचित जाति (SC)/अनुसूचित जनजाति (ST)/ अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमीलेयर) (OBC)/ दिव्यांगजन (Specially abled)/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के आवेदकों हेतु – 600/- रूपये
रिक्त पदों कि जानकारी – कार्यालय सहायक श्रेणी-818, लाईन परिचारक-1196, सुरक्षा उप निरीक्षक-07, कनिष्क अभियंता मैकेनिकल-14 , कनिष्क अभियंता इलेक्ट्रीशियन-03
कनिष्क अभियंता/सहायक प्रबंधक-30, कनिष्क अभियंता/सहायक प्रबंधक/इलेक्ट्रिकल-237, सहायक विधि अधिकारी-31, सहायक प्रबंधक-12, सहायक प्रबंधक-04, संयंत्र सहायक/मैकेनिकल-46, संयंत्र सहायक/इलेक्ट्रिकल-28, औषधि संयोजक-02, भंडार सहायक-18, कनिष्क शीघ्रलेखक-18 ए.आन.एम.-05, ड्रेसर स्टाफ नर्स-03, लैब टेक्नीशियन-05, रेडियोग्राफर-05, ईसीजी टेक्नीशियन-05, अग्निशामक-06, प्रकाशन अधिकारी-01, सुरक्षा सैनिक-31, प्रोग्रामर-06, कल्याण सहायक-03 सिविल परिचारक-38
शैक्षणिक योग्यता – विभाग द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार रिक्त पदों पर भर्ती हेतु अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा, मास्टर या स्नातक डिग्री होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता से संबंधी अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन का अवलोकन करें।
आयु सीमा तथा छूट – अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम एवं 40-45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन कैसे करें – इच्छुक उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान नियमानुसार करना होगा। तत्पश्चात आवेदन की प्रति भविष्य की प्रतिक्रिया के लिए अपने पास सहेज कर रखना होगा।आवेदन करने से पहले निर्देशों को ध्यान से पढ़ना जरूरी है।
चयन प्रक्रिया – चयन प्रक्रिया आमतौर पर लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होती है। उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, और उसके बाद जो उम्मीदवार सफल होंगे, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इस प्रक्रिया में उम्मीदवारों की तकनीकी और व्यावासिक क्षमताओं का मूल्यांकन किया जाएगा।
नोट : विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभागीय PDF का अवलोकन करें।
विभागीय PDF लिंक : Link
टेलीग्राम लिंक
वॉट्सएप लिंक