कार्यालय प्रबंध संचालक, जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित, गरियाबंद वनमंडल के अंतर्गत प्रबंधक पद हेतु पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी करने के संबंध में सूचना।
(विज्ञापित कार्यालयीन सूचना दिनांक 25.09.2024)
कार्यालय प्रबंध संचालक, जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित, गरियाबंद वनमंडल, गरियाबंद के अंतर्गत प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति लाटापारा, बेगरपाला, जरंडीह, जोबा, अकलतरा, अमेठी एवं फिंगेश्वर में प्रबंधक पद पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था जिसका दावा आपत्ति के बाद पात्र अभ्यर्थियों की वरीयता सूची विभागीय वेबसाइट www.cgmfpfed.org एवं कार्यालय कलेक्टर गरियाबंद के वेबसाइट https://gariaband.gov.in पर जारी कर दी गई है एवं वरीयता सूची विभाग के सूचना पटल पर भी लगा दिया गया है।
अतः समस्त पात्र अभ्यर्थी विभाग द्वारा जारी सूचना का अवलोकन कर अपना नाम वरीयता सूची में देख सकते है।
जो भी अभ्यर्थी पात्र वरीयता सूची के संबंध में दावा आपत्ति करना चाहते है वो दिनांक 30.09.2024 तक जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित, गरियाबंद के कार्यालय में अपना दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है।
कौशल परीक्षा हेतु –
दावा आपत्ति के बाद प्रकाशित वरीयता सूची में प्रत्येक समिति में से प्रथम 10 अभ्यर्थियों की कौशल परीक्षा ली जाएगी।
कौशल परीक्षा दिनांक –
03.10.2024
कौशल परीक्षा का समय –
प्रातः 10 बजे
कौशल परीक्षा का स्थान –
नीलाम हॉल गरियाबंद
नोट – पात्र अभ्यर्थी को कौशल परीक्षा के लिए प्रातः 9:00 बजे तक अपने सभी मूल दस्तावेज लेकर निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होना है ।
विभागीय पीडीएफ लिंक :- Link
टेलीग्राम लिंक – join
व्हाट्सएप चैनल – Link