संविदा भर्ती सूचना : कृषि विज्ञान केंद्र, जशपुर द्वारा पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी
कृषि विज्ञान केंद्र, जशपुर (छत्तीसगढ़) ने सहायक वर्ग-दो, वाहन चालक, भृत्य एवं चौकीदार के संविदा भर्ती हेतु जारी विज्ञापन क्रमांक 686, दिनांक 04/03/2025 के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की जांच उपरांत पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है।
यह सूची छानबीन समिति द्वारा समस्त आवेदनों का परीक्षण करने के पश्चात तैयार की गई है। अभ्यर्थी यह सूची इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देख सकते हैं। यदि किसी अभ्यर्थी को अपनी पात्रता या सूची में दर्ज जानकारी को लेकर कोई आपत्ति है, तो वे अपनी आपत्ति दस्तावेज़ीय प्रमाणों के साथ दिनांक 22 अप्रैल 2025 तक ईमेल (kvk.jashpur@igkv.ac.in) के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समय सीमा के बाद प्राप्त आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
Official Website : https://igkv.ac.in
नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।
विभागीय PDF लिंक LInk
टेलीग्राम लिंक Link
व्हाट्सएप लिंक Link