KVS NVS Vacancy 2025: केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन-टीचिंग के 14000+ पदों पर भर्ती,

KVS NVS Bharti 2025 Notificaton PDF: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के तहत विभिन्न Teaching और Non-Teaching के 14,967 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन KVS NVS Notification 2025 जारी किया है। यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो यह आपके लिए एक शानदार अवसर है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

KVS NVS Vacancy 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 13 नवंबर 2025 को KVS और NVS Notification 2025 जारी कर दी है। KVS NVS recruitment 2025 के तहत टीचिंग और नॉन टीचिंग के रिक्त कुल 14967 पदों पर नियुक्ति की जाएगी जिसमे प्रत्येक आवेदक व उम्मीदवार आसानी से 14 नवंबर 2025 से 04 दिसंबर 2025 (रात 11:50 बजे तक) आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी जानकारी आपको लेख में प्रदान करेगें।

KVS NVS Teaching & Non-Teaching Examination 2025 : Short Details

विभाग का नाम – केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और नवोदय विद्यालय समिति (NVS)

पदों के नाम – टीचिंग और नॉन-टीचिंग (PGT, TGT, PRT, प्रिंसिपल, क्लर्क आदि)

कुल पद – 14,000+ (अनुमानित)

Important Dates of KVS NVS Notification 2025?

आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 14 नवंबर 2025 (सुबह 10:00 बजे)

आवेदन की अंतिम तिथि – 04 दिसंबर 2025 (रात 11:50 बजे)

शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 04 दिसंबर 2025 (रात 11:50 बजे)

आवेदन का माध्यम – ऑनलाइन

Application Fee : KVS NVS Recruitment 2025

Assistant Commissioner/Principal/Vice Principal :-

General/OBC/EWS : 2800/-

SC/ST/PH/ESM : 500/-

PGT/TGT/PRT/AE/Finance Officer/AO/Librarian/ASO/Jr Translator :-

General/OBC/WS : 2000/-

SC/ST/PH/ESM : 500/-

SSA/Stenographer/JSA/Lab Attendant/Multi-Tasking Staff :-

General/OBC/EWS : 1700/-

SC/ST/H/ESM : 500/-

शुल्क भुगतान मोड: BHIM UPI, नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड आदि।

Post Wise Vacancy Details of KVS NVS Vacancy 2025?

  1. पद नाम – Assistant Commissioner in KVS – 08 पद
  2. पद नाम – Assistant Commissioner in NVS – 09 पद
  3. पद नाम – Principal (Equivalent to Group-A) – 227 पद
  4. पद नाम – Vice-Principal in KVS – 58 पद
  5. पद नाम – Post Graduate Teachers (PGTs) in KVS – 1465 पद
  6. पद नाम – Post Graduate Teachers (PGTs) in NVS – 1513 पद
  7. पद नाम – Post Graduate Teachers (PGTs) (Modern Indian Language) in NVS – 18 पद
  8. पद नाम – Trained Graduate Teachers (TGTs) in KVS – 2794 पद
  9. पद नाम – LIBRARIAN IN KVS – 147 पद
  10. पद नाम – Trained Graduate Teachers (TGTs) in NVS – 2978 पद
  11. पद नाम – Trained Graduate Teachers (3rd Language) in NVS – 443 पद
  12. पद नाम – Primary Teachers (PRTs) in KVS – 3365 पद
  13. पद नाम – Non-Teaching Posts in KVS – 1155 पद
  14. पद नाम – Non-Teaching Posts in NVS – 787 पद

Total No of Vacancies – 14967 पद

Qualification Required For KVS NVS Recruitment 2025?

  • पीआरटी (PRT) हेतु – 12वीं कक्षा (50% अंक) + D.El.Ed. या B.El.Ed. (4 वर्ष) या B.Ed.

विशिष्ट योग्यता – CTET पेपर-I पास + हिंदी/अंग्रेजी में दक्षता।

  • टीजीटी (TGT) हेतु – स्नातक (50% अंक) + B.Ed.

विशिष्ट योग्यता – CTET पेपर-II पास + हिंदी/अंग्रेजी में दक्षता

  • पीजीटी (PGT) – संबंधित विषय में मास्टर डिग्री (50% अंक) + B.Ed. (PGT कंप्यूटर साइंस को छोड़कर) + हिंदी/अंग्रेजी में दक्षता।

प्रिंसिपल हेतु – मास्टर डिग्री (50% अंक) + B.Ed. + न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव (नियमों के अनुसार) + हिंदी और अंग्रेजी में पढ़ाने की दक्षता।

गैर-शिक्षण/अन्य पद (Non-Teaching/Other Posts)

  • कनिष्ठ सचिवालय सहायक (JSA)/सीनियर सचिवालय सहायक (SSA) हेतु – 12वीं कक्षा पास या स्नातक (पद के अनुसार) + कंप्यूटर पर टाइपिंग गति (अंग्रेजी में 35 wpm या हिंदी में 30 wpm)।
  • लैब अटेंडेंट (Lab Attendant) हेतु – 10वीं पास (साइंस विषय के साथ) + लैब तकनीक में डिप्लोमा या 12वीं पास (साइंस)।
  • लाइब्रेरियन (Librarian) हेतु – लाइब्रेरी साइंस में स्नातक की डिग्री (B.Lib.) या समकक्ष।
  • मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) हेतु – 10वीं कक्षा पास।
  • सहायक अनुभाग अधिकारी (ASO) हेतु – स्नातक डिग्री + कंप्यूटर का कार्यसाधक ज्ञान।

Age Limit Required For KVS NVS Vacancy 2025?

आयु सीमा तथा छूट – न्यूनतम आयु : 18 वर्ष

अधिकतम आयु – 27- 50 (पदों के अनुसार)

आयु की गणना : 01 जनवरी 2025 के अनुसार।

एससी व एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

Imp for reserved category

जो अभ्यर्थी अरक्षित वर्ग में फॉर्म डाल रहे हैं उन्हें विज्ञापन में दिए गये फॉर्मेट अनुसार केन्द्रीय जाती प्रमाण पत्र 04 दिसम्बर तक बनवा के जमा करना होगा .

Exam Center : KVS NVS Vacancy 2025

प्रिंसिपल और वाईस पिरिन्सिप्ल पदों को छोड़कर बाकि पदों के लिए परीक्षा केंद पुरे भारत में दिया जायेगा.

How To Apply Online In KVS NVS Vacancy 2025?

  1. पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट (https://kvsangathan.nic.in या navodaya.gov.in) पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  2. इसके बाद पंजीकरण नंबर के जरिए लॉगइन करें।
  3. अब जो-जो जानकारी आपसे मांगी जाती है, उसे ध्यान से भर दें।
  4. नाम, शैक्षिक योग्यता, श्रेणी,पता, अनुभव सभी डिटेल्स दें।
  5. जो डॉक्यूमेंट्स मांगे जाते हैं, उन्हें स्कैन करके अपलोड करें।
  6. अब जिस पोस्ट पर अप्लाई किया है, उसकी फीस भरें।
  7. सभी डिटेल्स एक बार चेक करने के बाद फॉर्म को फाइनल सब्मिट करें।
  8. प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

Mode of Selection: KVS NVS Vacancy 2025?

यहां पर हम, आपको कुछ बिंदुओं की मदद से केवीएस एनवीएस वैकेंसी 2025 के तहत अपनाई जाने वाली चयन प्रक्रिया के बारे मे बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Written Exam,
  • Skill Test (If Applicable),
  • Document Verification और
  • Medical Examination आदि।

KVS NVS recruitment 2025 Download Notification आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करने के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें!

KVS NVS recruitment 2025: Download Link

cg job vacancy telegram group : Link

vacancy notification whatsup group : Link

Was this article helpful?
YesNo

Leave a Comment