Korba EMT Recruitment 2025: कोरबा जिले में इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन (EMT) के पदों पर संविदा भर्ती

EMT Vacancy in Korba 2025: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, कोरबा में जिला खनिज न्यास मद से Emergency Medical Technician (EMT) पदों पर नौकरी प्राप्त करके अपना करियर बनाना चाहते है तो आपके लिए अच्छी खबर है, Korba EMT Recruitment 2025 को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जो कि, आपके लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर साबित हो सकता है।

CG Korba EMT Bharti 2025 के तहत Emergency Medical Technician (EMT) के रिक्त कुल 14 पदों पर नियुक्ति की जाएगी जिसमे प्रत्येक आवेदक व उम्मीदवार आसानी से 08 अक्टूबर, 2025 से 24 अक्टूबर, 2025 तक आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी जानकारी आपको लेख में प्रदान करेगें।

कोरबा EMT भर्ती 2025 : Emergency Medical Technician (EMT) Bharti 2025

  • नौकरी का प्रकार – छ.ग. राज्य सरकार
  • भर्ती का प्रकार – संविदा (Contractual)
  • महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates) –
  • विज्ञापन जारी होने की तिथि – 08.10.2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 24.10.2025 (शाम 5:00 बजे तक)
  • आवेदन का माध्यम – ऑफलाइन (रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट)
Required Application Fee For Korba EMT Vacancy 2025? – इस नौकरी में आवेदन करने वाले किसी भी श्रेणी के आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

Vacancy Details of Korba EMT Recruitment 2025 –

  1. पद नाम – ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरुष) 07 पद
  2. पद नाम – ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला) 07 पद

Total No of Vacancies – 14

 Qualification : Korba EMT Vacancy 2025? –

  1. ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला) हेतु – 10+2 (उच्चतर माध्यमिक) उत्तीर्ण + ANM (महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता) प्रशिक्षण 18 या 24 माह + छत्तीसगढ़ नर्सिंग परिषद में पंजीयन आवश्यक।
  2. ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरुष) हेतु – 10+2 (जीव विज्ञान विषय के साथ) उत्तीर्ण + MPW (बहुद्देशीय कार्यकर्ता) का 1 वर्षीय प्रशिक्षण + छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल परिषद में पंजीयन आवश्यक।

Age Limit Criteria : Korba EMT Vacancy 2025? –

  • आयु सीमा तथा छूट – न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु – 35 वर्ष
  • आयु की गणना : 01 जुलाई 2025 के अनुसार।
  • छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 40 year (male) 45 year (female) होगी इसके अतिरिक्त st/sc/obc अभ्यर्थ्यो को नियमानुसार 5year/3year छुट दी जाएगी परन्तु आयु सीमा 45 से अधिक न हो।

How To Apply Online In Korba EMT Vacancy 2025? –

जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आवेदन के प्रारूप को साफ सुथरे अक्षरों से भरकर आवेदन फॉर्म के साथ अपनी सभी दस्तावेज (स्वप्रमाणित) संलग्न कर लिफाफा में डालकर उसे “कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, रजगामार रोड़ कोरबा, जिला कोरबा, पि.न. 495677 ” के पते पर रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन भेजे।

Selection Process of Korba EMT Vacancy 2025? –

चयन का आधार मेरिट सूची होगा, जो मुख्य रूप से शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता (85%) के प्राप्तांकों पर निर्भर करेगी। इसमें अनुभव (अधिकतम 15 अंक) और कुछ मामलों में कोविड-19 बोनस अंक (10 अंक) जोड़े जाएंगे। समान अंक होने पर अधिक उम्र वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी।

Korba EMT Vacancy 2025 आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करने के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें!

  1. Korba EMT Vacancy 2025 official notification : Download Link
  2. cg job vacancy telegram group : Link
  3. vacancy notification whatsup group : Link

Leave a Comment