Janjgir Champa CEO Vacancy 2025: अभिलाषा महिला प्रोड्यूसर कंपनी पामगढ़ में CEO पद पर सीधी भर्ती

जगीर-चांपा जिले के पामगढ़ में स्थित अभिलाषा महिला उत्पादक कंपनी लिमिटेड ने कृषक उत्पादक संगठन (FPO) के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) के पद पर भर्ती निकाली है। यह पद कंपनी के सुचारू संचालन, वित्तीय प्रबंधन और मार्केटिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह भर्ती राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के निर्देशों के तहत की जा रही है ।

Janjgir-Champa Vacancy 2025

इच्छुक और योग्य महिला उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह सुनहरा अवसर है ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए जो कृषि क्षेत्र में कार्य अनुभव रखती हैं।

  • नौकरी का प्रकार – छ.ग. राज्य सरकार
  • भर्ती का प्रकार – संविदा (Contractual)

महत्वपूर्ण तिथियां –

  1. आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 03/09/2025
  2. आवेदन की अंतिम तिथि – 18/09/2025
  3. आवेदन का माध्यम – ऑफलाइन
  4. आवेदन शुल्क – इस नौकरी में आवेदन करने वाले किसी भी श्रेणी के आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

रिक्त पदों कि जानकारी Vacancy In Janjgir Champa-

पद नाम – मुख्य कार्यपालन अधिकारी (एफपीओ-सीईओ) – 01 (सामान्य)

कुल रिक्तियाँ -01 पद

शैक्षणिक योग्यता Education Qualification –

  1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि, कृषि विपणन, कृषि उत्पादन, कृषि व्यवसाय प्रबंधन में स्नातक (B.Sc. Agriculture / BBA Agri) या समकक्ष डिग्री।

2. MBA (Agri Business Management) करने वाली उम्मीदवारों को विशेष प्राथमिकता।

अनुभव – ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि, वनोपज या स्थानीय उत्पादों की प्रोसेसिंग, ग्रेडिंग और मार्केटिंग का कम से कम 2 साल का अनुभव।

आयु सीमा तथा छूट Janjgir Champa Job Vacancy 2025-

आयु सीमा तथा छूट – न्यूनतम आयु : 21 वर्ष

अधिकतम आयु – 45 वर्ष

आयु की गणना : 01 जनवरी 2025 के अनुसार।

आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी (SC/ST के लिए 5 वर्ष, OBC के लिए 3 वर्ष)।

आवेदन कैसे करें – जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आवेदन के प्रारूप को साफ सुथरे अक्षरों से भरकर आवेदन फॉर्म के साथ अपनी सभी दस्तावेज (स्वप्रमाणित) संलग्न कर लिफाफा में डालकर उसे “डायरेक्टर, अभिलाषा महिला प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड,  राजेश कुमार खाण्डेकर, वार्ड नं 03, पुरानी बस्ती, पामगढ़, जिला जांजगीर-चांपा (छ.ग.), पिन – 495554” के पते पर रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन भेजे।

चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों का चयन 100 अंकों की मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। इसमें अनुभव, इंटरव्यू, कंप्यूटर ज्ञान और लिखित परीक्षा के अंक शामिल होंगे।

अनुभव के 20 अंक

बिजनेस प्लान प्रस्तुतीकरण (PPT) के 15 अंक

साक्षात्कार (Interview) के 40 अंक

लिखित परीक्षा के 15 अंक

कंप्यूटर डिप्लोमा/डिग्री के10 अंक।

नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।

विभागीय PDF लिंक Link

विभागीय PDF लिंक LINK

टेलीग्राम लिंक Link

व्हाट्सएप लिंक Link 
cg jobs | cg job vacancy news | cg new recruitment | cg Naukri suchna | cg jobs notification | Chhattisgarh job alert | cg sanvida Bharti | cg regular Bharti | cg recruitment notification 2025 | cg job update today | cg Bharti Samachar | cg Naukri update |cg naukri 2025 cg naukri| cg 5 naukri| cg naukri news \ cg 8 pass naukri| cg job news| sarkari naukri| cg jobs| cg peon sarkari naukri | naukri| cg sarkari naukri bharti| cg bhritya sarkari naukri| cg chaprasi sarkari naukri| cg sahayak grade 3 sarkari naukri| cg sahayak grade 2 sarkari naukri| cg news| 5 pass naukri| 8 pass naukri| cg new job| cg job| sarkari naukri job| new naukri vacancy| peon sarkari naukri| 5 pass sarkari naukri|8 pass sarkari Naukri| Akhil Bhartiya nuakri | cg Naukri website | cg jobs 202

Leave a Comment