ITI Rajnandgaon Guest Lecturer Recruitment 2025: शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (Govt. ITI), राजनांदगांव में गेस्ट लेक्चरर (Guest Lecturer) के रिक्त पद पर नौकरी प्राप्त करके अपना करियर बनाना चाहते है तो आपके लिए अच्छी खबर है, Rajnandgaon ITI Guest Lecturer Recruitment 2025 को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जो कि, आपके लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर साबित हो सकता है।
Rajnandgaon Guest Lecturer Recruitment 2025 के तहत गेस्ट लेक्चरर (Guest Lecturer)के रिक्त कुल 03 पदों पर नियुक्ति की जाएगी जिसमे प्रत्येक आवेदक 22 सितम्बर, 2025 से 15 अक्टूबर, 2025 तक आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी जानकारी आपको लेख में प्रदान करेगें।
Rajnandgaon ITI Guest Lecturer Recruitment 2025
- विभाग का नाम – शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (ITI), राजनांदगांव
- नौकरी का प्रकार – छ.ग. राज्य सरकार
- भर्ती का प्रकार – संविदा (Contractual)
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates) –
- आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 22 सितम्बर 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि – 15 अक्टूबर 2025 तक
आवेदन का माध्यम – ऑफलाइन (रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट)
आवेदन शुल्क (Application Fee) – इस नौकरी में आवेदन करने वाले किसी भी श्रेणी के आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा
रिक्त पदों कि जानकारी (Rajnandgaon ITI Guest Lecturer Recruitment 2025 Details) –
- ट्रेड/विषय – फिटर 01 पद
- ट्रेड/विषय – सोलर टेक्निशियन (इलेक्ट्रिकल) 01 पद
- ट्रेड/विषय – मैकेनिक डीजल 01 पद
कुल रिक्तियाँ (Total vacancies) – 03 पद
शैक्षणिक योग्यता (Rajnandgaon ITI Vacancy 2025 Educational Qualification) –
फिटर – मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास + संबंधित ट्रेड में NCVT/SCVT से ITI/NAC सर्टिफिकेट या मैकेनिकल/प्रोडक्शन/मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग में डिग्री/डिप्लोमा + CITS/ATI/CTI सर्टिफिकेट धारकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
सोलर टेक्निशियन (इलेक्ट्रिकल) – मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास + सोलर टेक्निशियन (इलेक्ट्रिकल) ट्रेड में NCVT/SCVT से ITI/NAC सर्टिफिकेट या इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिग्री/डिप्लोमा + CITS/ATI/CTI सर्टिफिकेट धारकों को प्राथमिकता दी जाएगी
मैकेनिक डीजल – मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास + संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र (ITI) या समकक्ष योग्यता + CITS/ATI/CTI सर्टिफिकेट धारकों को प्राथमिकता दी जाएगा + हल्के मोटरयान (LMV) का वैध परमानेंट लाइसेंस अनिवार्य है।
आवेदन कैसे करें (How to Apply?) – जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आवेदन के प्रारूप को साफ सुथरे अक्षरों से भरकर आवेदन फॉर्म के साथ अपनी सभी दस्तावेज (स्वप्रमाणित) संलग्न कर लिफाफा में डालकर उसे “शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, पेंड्री, राजनांदगांव, पिन- 491441” के पते पर रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन भेजे।
चयन प्रक्रिया (Rajnandgaon Guest Lecturer Vacancy 2025 Selection Process) – विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों का चयन प्राप्त दस्तावेजों के मेरिट के आधार पर की जाएगी। उच्च प्रशिक्षण संस्थानों (जैसे- CTI/NVTI/RVTI) से उत्तीर्ण उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। Chhattisgarh ITI Bharti 2025
Official Notification : Rajnandgaon Guest Lecturer Vacancy 2025