ITI Kawardha Guest Lecturer Vacancy 2025: फिटर और वर्कशॉप कैलकुलेशन के लिए आवेदन करें

ITI Kawardha Guest Lecturer Recruitment 2025: शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (ITI), कवर्धा ने प्रशिक्षण सत्र 2025-26 एवं 2025-27 के लिए मेहमान प्रवक्ता (Guest Lecturer) के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंड पूरे करते हैं, वे अधिसूचना पढ़ सकते हैं और निर्धारित तिथि 13 अक्टूबर 2025 तक अपना आवेदन कर सकते हैं।

ITI कवर्धा भर्ती 2025 : ITI Kawardha Recruitment 2025

  • विभाग का नाम – कार्यालय प्राचार्य, अग्रणी शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कवर्धा
  • पद का नाम – मेहमान प्रवक्ता (Guest Lecturer)
  • कुल पद – 02
  • नौकरी का प्रकार – छ.ग. राज्य सरकार
  • भर्ती का प्रकार – संविदा (Contractual)
  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 23/09/2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 13/10/2025 (शाम 5:30 बजे तक)
  • आवेदन का माध्यम – ऑफलाइन (रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट)
  • आवेदन शुल्क (Application Fee) – इस नौकरी में आवेदन करने वाले किसी भी श्रेणी के आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

रिक्त पदों कि जानकारी ITI Kawardha Guest Lecturer Recruitment 2025 Details –

  • व्यवसाय/विषय का नाम – फिटर (Fitter) 01 पद
  • व्यवसाय/विषय का नाम – वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस एवं इंजीनियरिंग ड्राइंग 01 पद
  • कुल रिक्तियाँ (Total vacancies) – 02 पद

शैक्षणिक योग्यता – ITI Kawardha Guest Lecturer Vacancy 2025 Educational Qualification

फिटर हेतु –

  1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल (10वीं) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण।
  2. संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (NCVT)/राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (SCVT) से प्रमाण पत्र या मैकेनिकल/प्रोडक्शन/मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग में डिग्री/डिप्लोमा।
  3. CITS/NCIC उत्तीर्ण उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस हेतु –

  1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल (10वीं) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण।
  2. संबंधित ट्रेड में NCVT/SCVT प्रमाण पत्र या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री/डिप्लोमा।
  3. CITS/NCIC उत्तीर्ण उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

आयु सीमा तथा छूट (Age limit and relaxation) –

आयु सीमा तथा छूट – न्यूनतम आयु : 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।

आवेदन कैसे करें (How to Apply?) – जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आवेदन के प्रारूप को साफ सुथरे अक्षरों से भरकर आवेदन फॉर्म के साथ अपनी सभी दस्तावेज (स्वप्रमाणित) संलग्न कर लिफाफा में डालकर उसे “कार्यालय प्राचार्य, अग्रणी शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कवर्धा, ग्राम – तारो, खैरबना, जिला – कबीरधाम (छ.ग.), पिन कोड – 491995” के पते पर रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन भेजे।

चयन प्रक्रिया (Selection Process) – ITI Kawardha Guest Lecturer Vacancy 2025 के लिए चयन प्रक्रिया निम्न चरणों में पूरी होगी –

मेरिट आधार – चयन का मुख्य आधार तकनीकी योग्यता के प्राप्तांकों की मेरिट होगी।

CITS/NCIC प्राथमिकता – सबसे पहले CITS/NCIC (CTI/ATI) प्रमाण पत्र धारियों को उनके तकनीकी अंकों के आधार पर चुना जाएगा।

अन्य योग्यता पर विचार – CITS/NCIC धारी उपलब्ध न होने पर, निर्धारित अन्य तकनीकी योग्यताधारी आवेदकों के अंकों के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी।ITI Kawardha Guest Lecturer Vacancy 2025

ITI Kawardha guest teacher recruitment Official notification

Leave a Comment