ITI Guest Teacher Recruitment 2025: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कुसमी में गेस्ट लेक्चरर भर्ती, जानें पूरी जानकारी

जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के अंतर्गत आने वाली शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कुसमी (ITI Kusmi Recruitment 2025) में शैक्षणिक सत्र 2025-27 के लिए मेहमान प्रवक्ता (Guest Lecturers) के पद पर भर्ती की जा रही है । इस भर्ती अभियान के तहत विद्युतकार (Electrician) ट्रेड के लिए मेहमान प्रवक्ता के पद पर भर्ती हो रही है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि 25/09/2025 तक आवेदन कर सकते हैं। ITI Guest Teacher Vacancy 2025

ITI Guest Lecturer Job में भर्ती संबंधित समस्त जानकारी जैसे age, eligibility, sallery,selection process आदि विभागीय विज्ञापन PDF एवं पूरी जानकारी नीचे दी गई है। Balrampur Guest Lecturer Recruitment 2025

भर्ती का संक्षिप्त विवरण (Brief description of recruitment) –

  • नौकरी का प्रकार – छ.ग. राज्य सरकार
  • भर्ती का प्रकार – संविदा (Contractual)
  • विभाग का नाम – रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग, छत्तीसगढ़
  • संस्था का नाम – शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) राजपुर, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज
  • पद का नाम – गेस्ट लेक्चरर (Guest Lecturer) – इलेक्ट्रिशियन ट्रेड
  • कुल पद – 01 (एक)
  • शैक्षणिक योग्यता – हाई स्कूल उत्तीर्ण + संबंधित ट्रेड में NCVT/SCVT प्रमाणपत्र या डिग्री/डिप्लोमा
  • आवेदन का प्रकार – ऑफलाइन
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 25 सितंबर 2025 (शाम 5:00 बजे तक)

Ubuntu Bootable Latest Version Pen Drive – 32 GB

रिक्त पदों कि जानकारी (ITI Rajpur Guest Lecturer Recruitment 2025 Details) –

  1. व्यवसाय/ट्रेड – विद्युतकार (Electrician)
  2. कुल रिक्तियाँ (Total vacancies) – 01 पद

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) –

मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल या पुरानी पद्धति से ग्यारहवीं कक्षा उत्तीर्ण + संबंधित ट्रेड में NTC/NAC

या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मैकेनिकल/प्रोडक्शन एवं मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा।

डीजीटी के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों जैसे एटीआई/सीटीआई/सीआईटीएस से उत्तीर्ण होना आवश्यक है। ITI Rajpur Guest Lecturer Recruitment 2025

आयु सीमा तथा छूट (Age limit and relaxation) –

आयु सीमा तथा छूट – न्यूनतम आयु : 18 वर्ष

आयु की गणना : 01 जनवरी 2025 के अनुसार।

आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी (SC/ST के लिए 5 वर्ष, OBC के लिए 3 वर्ष)।

आवेदन कैसे करें (How to Apply?) – जो उम्मीदवार Balrampur Guest Lecturer Recruitment 2025 आवेदन करना चाहते हैं वह आवेदन के प्रारूप को साफ सुथरे अक्षरों से भरकर आवेदन फॉर्म के साथ अपनी सभी दस्तावेज (स्वप्रमाणित) संलग्न कर लिफाफा में डालकर उसे “नोडल अधिकारी, शास० औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजपुर (अजजा), ग्राम-करजी, नियर एनएच-343, वि०ख० थाना + तह०-राजपुर, जिला-बलरामपुर-रामानुजगंज (छ०ग०), पिनकोड-497118” के पते पर रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन भेजे।

चयन प्रक्रिया (Selection Process) – चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर होगी। मेरिट सूची तकनीकी योग्यता के प्राप्तांकों के आधार पर तैयार की जाएगी। CITS/CTI उत्तीर्ण आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी। ITI Rajpur Guest Lecturer Recruitment 2025

महत्वपूर्ण लिंक – Import Important Links

विभागीय PDF Download 

Leave a Comment