ITI Bastar Recruitment 2025: शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (ITI), बस्तर, छत्तीसगढ़ ने सत्र 2025-26 के लिए अतिथि व्याख्याता (Guest Lecturer) के पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया है। यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए एक शानदार अवसर है जो तकनीकी शिक्षा क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं और विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने का अनुभव प्राप्त करना चाहते हैं।
ITI Bastar Guest Faculty Jobs 2025: इस भर्ती अभियान के तहत इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, वुड वर्क टेक्निशियन और बैंबू वर्क (बांस शिल्प) ट्रेड के लिए अतिथि व्याख्याता (Guest Lecturer) के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि 30 सितम्बर 2025 शाम 5:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती का संपूर्ण विवरण ITI Bastar Guest Lecturer Vacancy 2025 –
- नौकरी का प्रकार – छ.ग. राज्य सरकार
- भर्ती का प्रकार – संविदा (Contractual)
- संस्था का नाम – शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, बस्तर (छ.ग.)
- भर्ती प्रकार – अतिथि व्याख्याता (Guest Faculty)
- आवेदन की अंतिम तिथि – 30 सितम्बर 2025 शाम 5:00 बजे तक
आवेदन शुल्क (Application Fee) – इस नौकरी में आवेदन करने वाले किसी भी श्रेणी के आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
ITI Bastar Recruitment 2025 Details (रिक्त पदों कि जानकारी) –
- ट्रेड/विषय का नाम – इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक (Instrument Mechanic) – 01 पद
- ट्रेड/विषय का नाम – वुड वर्क टेक्निशियन (Wood Work Technician) 01 पद
- ट्रेड/विषय का नाम – बांस वर्क (Bamboo Work) 01 पद
कुल रिक्तियाँ (Total vacancies) – 03 पद
ITI Bastar Recruitment 2025 Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता) –
ITI Bastar Guest Lecturer Vacancy 2025 गेस्ट लेक्चरर बनने के लिए, आपके पास निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यताएं होनी चाहिए –
- हाई स्कूल या पुरानी 11वीं कक्षा उत्तीर्ण।
- संबंधित ट्रेड में NCVT/NAC प्रमाण पत्र उत्तीर्ण या फिर, संबंधित इंजीनियरिंग ब्रांच में डिग्री/डिप्लोमा।
- CTI/ATI पास उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
आयु सीमा तथा छूट (Age limit and relaxation) –
आयु सीमा तथा छूट – न्यूनतम आयु : 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए
आयु की गणना : 01 जनवरी 2025 के अनुसार।
आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी (SC/ST के लिए 5 वर्ष, OBC के लिए 3 वर्ष)।
ITI Bastar Recruitment 2025 How to Apply? आवेदन कैसे करें –
जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आवेदन के प्रारूप को साफ सुथरे अक्षरों से भरकर आवेदन फॉर्म के साथ अपनी सभी दस्तावेज (स्वप्रमाणित) संलग्न कर लिफाफा में डालकर आप अपना आवेदन स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड डाक या स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय “प्राचार्य, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, भानपुरी, जिला-बस्तर (छ.ग.) पिन-494224” में जमा कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया (ITI Bastar Recruitment Selection Process) – चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर होगी। मेरिट सूची तकनीकी योग्यता के प्राप्तांकों के आधार पर तैयार की जाएगी। CITS/CTI उत्तीर्ण आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
ITI Bastar Recruitment Official Notification : Download