IRCTC Apprentice Vacancy 2025

IRCTC Apprentice Vacancy 2025 : भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन अप्रेंटिसशिप के 25 पदों पर भर्ती

              भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम यानी आइआरसीटीसी ने अप्रेंटिसशिप के लिए 25 पदों नियुक्ति हेतु एक रोजगार अधिसूचना जारी की गई है। वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंड पूरे करते हैं, वे अधिसूचना पढ़ सकते हैं और निर्धारित तिथि 7 अप्रैल 2025 तक अपना आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार और अनुभव के आधार पर किया जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
  • नौकरी का प्रकार – भारत सरकार
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 07 अप्रैल 2025
  • आवेदन का माध्यम – ऑनलाइन
  • आवेदन शुल्क – इस नौकरी में आवेदन करने वाले किसी भी श्रेणी के आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

रिक्त पदों कि जानकारी –

  • Computer Operator and Programmi ng Assistant (COPA) – 05 पद

शैक्षणिक योग्यता – मैट्रिकुलेशन और NCVT/SCVT द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त।

  • Executive Procurement – 10 पद

शैक्षणिक योग्यता – वाणिज्य/सीए इंटर/सप्लाई चेन या इसी तरह के विषय में स्नातक।

  • HR Executive Payroll & Employee Data Management – 02 पद

शैक्षणिक योग्यता – स्नातक डिग्री किसी भी विषय में।

  • Executive-HR – 01 पद

शैक्षणिक योग्यता – स्नातक डिग्री किसी भी विषय में।

  • CSR Executive – 01 पद

शैक्षणिक योग्यता – स्नातक अध्ययन कर रहा हो।

  • Marketing Associate Training – 04 पद

शैक्षणिक योग्यता – स्नातक अध्ययनरत कोई भी।

7.IT support Executive – 02 पद

शैक्षणिक योग्यता – स्नातक डिग्री किसी भी विषय में।

आयु सीमा तथा छूट –

आयु सीमा तथा छूट – न्यूनतम आयु : 15 वर्ष

अधिकतम आयु – 25 वर्ष

आयु की गणना : 01 जनवरी 2024 के अनुसार।

आरक्षित वर्ग के लिए आयु में छूट –

SC/ST – 5 वर्ष की छूट (अधिकतम 30 वर्ष)

OBC – 3 वर्ष की छूट (अधिकतम 28 वर्ष)

PwBD (दिव्यांग) – 10 वर्ष की छूट

Ex-Servicemen – 10 वर्ष की छूट

आवेदन कैसे करें –

1.ऑफिशियल वेबसाइट www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाएं।

2.संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें।

3.अपना नाम, ईमेल पता, मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी भरें।

4.बर्थ सर्टिफिकेट सहित अन्य जरूरी डाक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड करें।

5.रजिस्ट्रेशन फीस जमा करें।

6.फाइनल सब्मिट कर सेव कर लें या प्रिंट आउट ले लें।

चने प्रक्रिया – सलेक्शन मेरिट सूची के आधार पर होगा। अंक की ग्रेडिंग प्रणाली के मामले में उच्चतम और निम्नतम अंकों का औसत लिया जाएगा। कोई लिखित परीक्षा या साक्षात्कार नहीं होगा। आवेदकों को दस्तावेज/प्रमाणपत्र तैयार करके संबंधित कार्यालय में रिपोर्ट करना होगा।

नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।

विभागीय PDF लिंक : download

Official PDF download : link

व्हाट्सएप लिंक

Was this article helpful?
YesNo

Leave a Comment