शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा के संबंध में सूचना 2024
उल्लेखनीय है कि शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परिषद्, लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा कम्प्यूटर साफ्टवेयर के माध्यम से परिषद द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाएं आयोजित किए जाने हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र मंगाये गए थे। आवेदन पत्रों की जांच के पश्चात् हिन्दी एवं अंग्रेजी मुद्रलेखन की विभिन्न गतियों (5000, 8000, 10,000) की परीक्षाएं आरंभ की गई थी इस प्रकार तकनीकी समस्या के कारण आगामी होने वाली समस्त परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं।
शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा परिषद द्वारा हिन्दी/अंग्रेजी शीघ्रलेखन के साथ ही हिन्दी/अंग्रेजी मुदलेखन में विभिन्न गति की (5000, 8000 एवं 10,000 की डिप्रेशन प्रतिघंटा के मान से) कौशल परीक्षाएं साफ्टवयेर के माध्यम से ऑनलाईन आहूत की जाती है। जिसके लिए स्वामी विवेकानन्द तकनीकी विश्वविद्यालय जतई, दुर्ग एवं संचालक, तकनीकी संचालनालय अन्तर्गत संचालित तकनीकी इंजीनियरिंग / पॉलिटेक्निक कॉलेजो के अतिरिक्त विश्वविद्यालयों को भी परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परिषद द्वारा आहूत परीक्षाएं केवल शनिवार-रविवार अवकाश दिवसों में ही आयोजित की जाती है।
परिषद द्वारा चयनित तकनीकी कॉलेजों की सूची में से आपके जिलान्तर्गत हिन्दी एवं अंग्रेजी शीघ्रलेखन की परीक्षा माह दिसम्बर 2024 तथा जनवरी 2025 में पड़ने वाले रविवार अवकाश दिवसों में विभिन्न गति की कम्प्यूटर कौशले परीक्षाएं आयोजित किया जाना निश्चित है।
नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।
व्हाट्सएप लिंक :- Link
टेलीग्राम लिंक : – Link
छ०ग० मुद्रलेखन परीक्षा (5000 kdph) प्रश्न-पत्र / CTSP 5000kdph exam previous year question paper