कार्यालय – प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जशपुर के अंतर्गत रिक्त पदों पर भर्ती हेतु कौशल परीक्षा के संबंध में सूचना 2024
कार्यालय – प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जशपुर, जिला-जशपुर (छ.ग.) के अंतर्गत तृतीय एवम् चतुर्थ श्रेणी के रिक्त विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। इस प्रकार प्राप्त आवेदन पत्रों के पश्चात रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के संबंध में प्रारंभिक (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2024 दिनांक 11 अगस्त 2024 को जिला जशपुर के विभिन्न विद्यालयों/महाविद्यालयों में किया जाना निर्धारित किया गया है, जिसकी सूचना समस्त परीक्षार्थियों / अभ्यर्थियों को दिनांक 30.07.2024 को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जशपुर के कार्यालयीन वेबसाईट के माध्यम से दी जा चुकी है।
प्रारंभिक (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने वाले सहायक ग्रेड-03 के नियमित पदों तथा कोर्ट मैनेजर अमला हेतु संविदा सहायक ग्रेड-03 के पदों पर आवेदन करने वाले समस्त परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि प्रारंभिक (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2024 के परीक्षा परिणाम उपरांत उक्त पदों पर चयनित परीक्षार्थियों की कौशल परीक्षा के आयोजन हेतु संभावित तिथि दिनांक 17 अगस्त 2024 चयन समिति द्वारा सर्वसम्मति से निर्धारित की गई है। प्रारंभिक (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2024 में चयनित परीक्षार्थियों की कौशल परीक्षा, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय जशपुर के सभागार में प्रातः 9:00 बजे से परीक्षा समाप्ति तक आयोजित किया जाना निर्धारित किया गया है।
कौशल परीक्षा लिये जाने के संबंध में संभावित परीक्षा तिथि में कोई भी परिवर्तन होने की दशा में परीक्षार्थियों को कार्यालय के वेबसाईट के माध्यम से सूचना पृथक से दी
जायेगी। अतः अभ्यर्थियों / परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे नियमित रूप से कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय जशपुर के शासकीय वेबसाईट का अवलोकन करें।
कौशल परीक्षा तिथि
17 अगस्त 2024 सुबह 9:00 बजे से
नोट:- विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें।
विभागीय PDF लिंक : link
टेलीग्राम लिंक : join